महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद (Maharashtra CM Race) को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बीजेपी के पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. वे बीजेपी और महायुति के विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है. और एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी कर लिया गया है.
महाराष्ट्र में आज होगा नए सीएम के नाम का एलान, शिंदे डिप्टी सीएम पद के लिए राजी?
Maharashtra में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कुछ दिन से चल रहे सियासी 'तमाशे' का आज पटाक्षेप हो सकता है. BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक आज पार्टी के विधायक दल की बैठक करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में शामिल दूसरे नामों की चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जा सकता है.
इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 3 दिसंबर को अपने आवास पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. यह मुलाकात महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में अहम मानी जा रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जबसे सरकार के गठन को लेकर चर्चा शुरू हुई है, फडणवीस और शिंदे के बीच पहली बार मुलाकात हुई है.
डिप्टी सीएम बनने को तैयार हुए शिंदेइंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर तैयार हो गए हैं. यह बदलाव शिंदे की ओर से एक अप्रत्याशित कदम है, क्योंकि पहले वे फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार नहीं थे. लेकिन अब उन्होंने ये भूमिका स्वीकार कर ली है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाली एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र का CM चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे को बीमारी कौन सी हुई है?
BJP विधायक दल की मीटिंग पर रहेगी नजरबीजेपी के पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मुंबई पहुंच गए हैं. इनकी मौजूदगी में 4 दिसंबर को पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद दोनों पर्यवेक्षक एकनाथ शिंदे और अजित पवार से मिलेंगे. और उनकी मौजूदगी में मंत्रिमंडल बंटवारे के फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार राज्यपाल से मिलेंगे. और सरकार बनाने का दावा करेंगे.
वीडियो: महाराष्ट्र इलेक्शन में ईवीएम में झोल, विदेश से कॉल... मुंबई साइबर पुलिस लेगी ऐक्शन