The Lallantop

छात्रों की हरकतों से प्रिंसिपल को हुआ शक, बैग तलाशे तो नशीले पदार्थ के साथ चाकू, कॉन्डम भी मिले

जिले के शिक्षा परिषद अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी नीलेश पाटिल ने सभी स्कूलों को रोजाना छात्रों के बैग चेक करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्कूलों के अलावा छात्रों के अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने का आग्रह किया है.

post-main-image
नाबालिग छात्रों के बैग से मिले समाना ने सबके होश उड़ा दिए. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक प्राइवेट स्कूल की कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्रों के बैग चेक हुए तो सबके होश उड़ गए. छात्रों के बैग से कॉन्डम, चाकू, नक्कल (लोहे का पंच), साइकिल की चेन, ताश के पत्ते और नशीले पदार्थ मिले हैं. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों की काउंसलिंग कराकर उन्हें ऐसी चीजों से दूर रहने की सलाह दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रवीण ठाकरे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला नासिक जिले के इगतपुरी तालुका के घाटी गांव का है. यहां स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छात्रों के हेयरस्टाइल को लेकर कार्रवाई शुरू की गई थी. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों के बैग की जांच करने का फैसला लिया. तलाशी हुई तो बस्तों से ऐसी चीजें निकलीं जिन्हें छात्रों के पास नहीं होना चाहिए. प्रधानाचार्य विवेक पवार ने बताया कि संबंधित छात्रों की तत्काल काउंसलिंग की गई. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चीजें छात्रों को अपराध की ओर ले जा सकती हैं. इसके अलावा छात्रों के घरवालों को भी बुलाकर समझाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार जिले के शिक्षा परिषद अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी नीलेश पाटिल ने सभी स्कूलों को रोजाना छात्रों के बैग चेक करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्कूलों के अलावा छात्रों के अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने का आग्रह किया है.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, "हमारा काम केवल पढ़ाना नहीं. बल्कि नैतिक जिम्मेदारी निभाना भी है. स्कूल में छात्र हमारे साथ 8 घंटे रहते हैं. ऐसे में हम भी उनके अभिभावक हैं. जो वस्तुएं मिली हैं, वे अपराध की ओर संकेत करती हैं. हमने छात्रों को समझाया कि ये चीजें उनके लिए नहीं हैं. अगर ऐसा व्यवहार जारी रहा तो पुलिस का सामना करना पड़ेगा."

कुछ छात्रों के लंबे बाल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल देखकर प्रिंसिपल ने स्कूल में ही नाई को बुलाया. इस दौरान स्टाइलिश और लंबे बाल कटवा दिए गए. कुछ शिक्षकों को शक था कि कुछ छात्र स्कूल के अंदर ही नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. उनकी हरकतें देखकर शिक्षकों को पहले से ही संदेह था, जो तलाशी के बाद सही साबित हुआ. इस घटना ने स्कूल के माहौल और छात्रों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता पैदा कर दी है.

वीडियो: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के शिवलिंग पर चादर चढ़ाने के आरोप में 4 मुस्लिम युवक अरेस्ट