The Lallantop

डिप्टी सीएम की शपथ पर शिंदे ने अजित पवार की ऐसी चुटकी ली, ठहाके गूंजे, वीडियो देख हंसी न रुकेगी

Maharashtra में महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के नाम का एलान हो गया है. इसी घोषणा के दौरान Ajit Pawar और Eknath Shinde एक-दूसरे की चुटकी लेते नजर आए. वीडियो भी आया है.

post-main-image
महायुति की प्रेस में अटकलों के बीच हंसी मजाक देखने को मिली (तस्वीर:सोशल मीडिया)

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस ऐलान के बाद भी डिप्टी CM के पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है. इस बीच महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी-मजाक भी देखने को मिला. एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक-दूसरे पर मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते नजर आए.

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इसके 10 दिन बाद मंगलवार, 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आया. महायुति की सरकार में दो लोगों के उप-मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है. ये हैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार. अब इन्हीं से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

बुधवार, 4 दिसंबर की शाम महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. जिसमें फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा,

 'क्या आप और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे?'

सवाल सीधे एकनाथ शिंदे से था तो उन्होंने जवाब देना शुरू किया. शुरुआत में पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा,

'अरे भैया अभी तो कहा. देवेंद्र जी ने भी कहा. मैं भी कह रहा हूं. रुको थोड़ा. अभी शाम तक रुको. अभी कल शपथ का कार्यक्रम है न.'

इतने में एंट्री होती है अजित पवार की. भले ही माइक सीधे उनके पास नहीं था. पर वो भी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे. अजित पवार बोले, 

'अभी उनका शाम या कल तक समझ आएगा. पर मैं तो लेने वाला हूं.'

फिर माहौल कुछ ऐसा बना जो 24 नवंबर से सीएम पद की रेस को लेकर महायुति खेमे से आ रही तस्वीरों से नदारद था. खूब ठहाके लग रहे थे. ताश के गेम में कहें तो दादा ने नहला मार दिया था. पर अभी दहला निकलना बाकी था.

हंसी ठहाके के माहौल के बीच एक बार फिर एकनाथ शिंदे ने माइक संभाला. उनको दहला मिल चुका था. उन्होंने कहा,

 'दादा (अजित पवार) का अनुभव है. दोपहर-शाम भी लेने का और सुबह भी लेने का.'

खैर इस संवाद को वीडियो के ज़रिए सुनिए. रियलटाइम में देखने और सुनने का मज़ा कुछ और ही है.

यहां पर बताते चलें कि एकनाथ शिंदे का यह बयान 2019 की उस घटना की तरफ इशारा था, जब अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ सुबह-सुबह डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. हालांकि, वह गठबंधन कुछ ही घंटों में टूट गया था.

ये भी पढ़ें - देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूरी बात पता चल गई, शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे?

बहरहाल, हंसी ठहाके से इतर महायुति में बैठकों का दौर जारी है. शायद ये तय करने के लिए कि कल कौन-कौन शपथ लेगा या मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा. शायद इसीलिए तीन घंटे के भीतर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और आगामी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच एक और बैठक है.

वीडियो: तमिलनाडु में हिंदी सीखना कितना आसान? निर्मला सीतारमण के बयान का विरोध