The Lallantop

महाराष्ट्र की लाखों 'लाडकी बहिनों' को झटका, 1500 की जगह मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये, लेकिन क्यों?

Maharashtra में Ladki Bahin Yojana में बदलाव से विवाद हो गया है. अब कई लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1,500 की बजाय 500 रुपये मिलेंगे. विपक्ष ने इसे धोखा बताया है. इस मामले में सरकार ने क्या कहा? यहां पढ़ें.

post-main-image
लाडकी बहिन योजना में कुछ महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये नहीं मिलेंगे. (Maharashtra Govt)

महाराष्ट्र में 'लाडकी बहिन योजना' को लेकर विवाद छिड़ गया है. इस योजना के तहत पहले महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद अब किसी और योजना के तहत कई महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे. इसका असर लगभग 8 लाख महिलाओं पर होगा, जिन्हें 'लाडकी बहिन' का फायदा मिलता है. इस बदलाव के बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेर लिया है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने तो इसे 'लाडकी बहिनों' के साथ 'धोखा' बता दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब कई 'लाडकी बहिन' लाभार्थियों को हर महीने 1,500 रुपये के बजाय 500 रुपये मिलेंगे. ये वे महिलाएं हैं, जिन्हें पहले से 'किसान सम्मान निधि योजना' का फायदा मिल रहा था. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं. सरकार ने दलील दी है कि ये 8 लाख महिलाएं पहले से चल रही योजना का लाभ ले रही थीं, इसलिए उनको लाडकी बहिन के तहत मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी जाएगी. उसे केवल 500 रुपये महीना मिलेंगे.

किसान सम्मान निधि योजना में महिला किसानों को 12,000 रुपये सालाना मिलते हैं. इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर 6,000-6,000 रुपये देती हैं. वहीं, लाडकी बहिन योजना में सालाना 18,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन नए बदलाव के बाद अगर महिला दोनों योजनाओं की लाभार्थी है, तो उसे केवल 6,000 रुपये सालाना मिलेंगे, यानी 500 रुपये महीना.

लाडकी बहिन योजना की शर्तों के अनुसार, अन्य सरकारी योजनाओं से लाभ लेने वाली महिलाएं इस कार्यक्रम के तहत पूरी रकम के लिए पात्र नहीं हैं.

विपक्ष का हमला

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावर हो गया है. उसने आरोप लगाया कि लाडकी बहिन योजना को केवल चुनावों में वोट-बैंक की स्ट्रेटेजी के तहत लाया गया था.

Sanjay Raut Shivsena Post
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत का बयान. (X)

सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार ‘लाडकी बहिन के साथ विश्वासघात’ कर रही है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 

लाडकी बहिन के बारे में आज सरकार 500 रुपये तक पहुंची है, कल ये शून्य हो जाएगी. महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. पिछले साढ़े तीन साल में राज्य का वित्तीय अनुशासन पूरी तरह से बिगड़ गया है.

वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा,

महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना के साथ धोखाधड़ी कर रही है. उन्होंने चुनाव में कहा था कि सरकार में आने के बाद वे महिलाओं को 2,100 रुपये देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विकास के लिए जो पैसा उन्हें मिल रहा है, वो लाडकी बहिन को दे रहे हैं, इसलिए हमारे पास विकास के लिए पैसा नहीं है. इस तरह का आरोप लाडकी बहिन के ऊपर लगाने का पाप भी ये लोग कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लाडकी बहिनों के साथ धोखाधड़ी करने का पाप भाजपा और महायुति की सरकार ने किया है.

सरकार ने दी सफाई

वहीं, महाराष्ट्र के वित्त राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा,

योजना की शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को किसी कटौती का सामना नहीं करना होगा और उन्हें पूरे 1,500 रुपये मिलते रहेंगे. विपक्ष हताशा और निराशा में गलत जानकारी फैला रहा है.

जायसवाल ने आगे भरोसा दिया कि जैसे-जैसे राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, पात्र महिलाओं के लिए लाभ बढ़ाया जाएगा.

वीडियो: मुसलमान, पंक्चर ; पीएम मोदी के बयान पर क्या बोल Owaisi और Abu Azmi?