The Lallantop

मृत घोषित हुआ शख्स 'स्पीड ब्रेकर के झटके' के बाद हुआ जिंदा, परिवार का हैरान करने वाला दावा

65 साल के पांडुरंग उलपे कोल्हापुर जिले के कसबा-बावड़ा में रहते हैं. बीती 16 दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. परिवार वालों ने पास ही एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया. वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
post-main-image
स्पीड ब्रेकर ने पांडुरंग उलपे की जान बचाई (तस्वीर : इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कथित तौर पर स्पीड ब्रेकर की वजह से एक मृत व्यक्ति फिर से जीवित हो गया. उस शख्स का नाम पांडुरंग उलपे है. उनका और उनके घरवालों का ही कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वे उनकी आखिरी विदाई के लिए पांडुरंग को घर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में एक ‘स्पीड ब्रेकर से मिले झटके के बाद पांडुरंग में जान आ गई’.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक 65 साल के पांडुरंग उलपे कोल्हापुर जिले के कसबा-बावड़ा में रहते हैं. बीती 16 दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. परिवार वालों ने पास ही एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया. वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये सुनते ही परिवार और रिश्तेदार गम में डूब गए. इसके बाद अस्पताल से पांडुरंग के ‘शव’ को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस निकली. 

उधर घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल कर रही थीं. लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि सब खुशी से दंग रह गए. एम्बुलेंस जब एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी, तो ब्रेकर के झटके उलपे के शरीर में हलचल दिखी. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उलपे की पत्नी ने बताया,

Advertisement

"जब हम एम्बुलेंस में उनका 'शव' लेकर जा रहे थे, तो स्पीड ब्रेकर पर एम्बुलेंस झटके से गुजरी. उसी समय हमने देखा कि उनकी उंगलियां हिल रही थीं."  

परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस को रोका और उलपे को एक दूसरे अस्पताल ले जाया गया. उन्हें गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. दो हफ्तों तक उनका इलाज चला. पांडुरंग की एंजियोप्लास्टी भी हुई. NIE की खबर के मुताबिक कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद सोमवार, 30 दिसंबर के दिन पांडुरंग उलपे अपने घर लौट आए, जिंदा.

इसे भी पढ़ें - एंबुलेंस से अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, गड्ढे में झटका लगा और 'मृत व्यक्ति' जिंदा हो गया

Advertisement
पांडुरंग उलपे ने क्या बताया?

न्यूज एजेंसी PTI ने पांडुरंग उलपे से इस वाकये पर बात की. उन्होंने बताया, 

"मैं सुबह सैर से लौटा था और चाय पीने के बाद बैठा था. अचानक मुझे चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ हुई. मैं बाथरूम गया और उल्टी की. उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं, यहां तक कि मुझे अस्पताल कौन ले गया, यह भी नहीं पता."  

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जिस अस्पताल ने पांडुरंग उलपे को मृत घोषित किया था, उनकी तरफ से कोई टिप्पणी अभी सामने नहीं आई है.

वीडियो: न्यू ईयर पार्टी में बढ़ी बर्फ, चिप्स, कॉन्डम की डिमांड, ब्लिंकिट के सीईओ ने शेयर की लिस्ट

Advertisement