महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने बेहद सस्ती कीमतों पर मुंबई वासियों के लिए इलाज की घोषणा की है. MHADA ने घोषणा की है कि 34 आवासीय कॉलोनियों में 'आपला दवाखाना' नाम की योजना शुरू की जाएगी.
महाराष्ट्र में 1 रुपये में मरीज को देखेंगे डॉक्टर, 10 रुपये में होंगे टेस्ट
'आपला दवाखाना' योजना के तहत डॉक्टर की फीस मात्र 1 रुपये होगी और ब्लड टेस्ट, डायबिटीज़ जैसे डायग्नोस्टिक टेस्ट सिर्फ 10 रुपये में कराए जा सकेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत डॉक्टर की फीस मात्र 1 रुपये होगी और ब्लड टेस्ट, डायबिटीज़ जैसे डायग्नोस्टिक टेस्ट सिर्फ 10 रुपये में कराए जा सकेंगे. सरकार का कहना कि इस योजना का उद्देश्य MHADA की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
इस स्वास्थ्य पहल की शुरुआत राज्य के हाउसिंग मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के निर्देश पर की गई है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि इस योजना से ना सिर्फ MHADA कॉलोनियों में रहने वाले लोगों तक सस्ता इलाज पहुंचाया जा सकेगा और अन्य लोगों को भी ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सरकार का कहना है कि योजना का मकसद है कि सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचें.
इस योजना को लागू करने के लिए हाउसिंग अथॉरिटी (MHADA) ने Magicdil Health for All संगठन के साथ साझेदारी की है, जो पहले से ही One Rupee Clinic चलाता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया,
"इस समझौते को MHADA के बांद्रा मुख्यालय में CEO संजीव जायसवाल, वरिष्ठ अधिकारियों और ‘वन रुपी’ क्लिनिक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में औपचारिक रूप दिया गया. इन क्लिनिक्स की स्थापना के माध्यम से MHADA का लक्ष्य हजारों निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही यह सुविधा व्यापक समुदाय तक भी पहुंचाई जाएगी."
योजना के तहत हर क्लिनिक को MHADA की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में 400 वर्ग फीट की जगह दी जाएगी. ये क्लिनिक कोलाबा, कफ परेड, चेंबूर, घाटकोपर, विक्रोली, कांदिवली, सायन, अंधेरी, बांद्रा, जुहू, कुर्ला और बोरिवली जैसे इलाकों में बनाए जाएंगे.
वीडियो: एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के जोक पर बवाल शुरू, उसमें ऐसा क्या है?
