महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर तीन-तरफा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे मैदान में थे. वहीं उनके सामने यहां से शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी अपने कैंडिडेट उतारे थे. अंत में इस सीट पर उद्धव गुट के महेश सावंत को जीत हासिल हुई. यानी अमित ठाकरे के चाचा उद्धव ठाकरे की पार्टी ने उन्हें परास्त कर दिया. लेकिन यही नहीं, अमित को इस सीट पर एक और पार्टी से भी हार मिली मिली. आगे नतीजे पढ़कर आप हमारी बात समझ जाएंगे.
दरअसल, नतीजों में उद्धव गुट के महेश सावंत को 50,213 वोट मिले हैं. वहीं शिंदे गुट के सदा सरवणकर को करीब 48,897 वोट मिले हैं, जबकि अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 33,062 वोट मिले हैं. यानी वो ये मुकाबला करीब 17 हजार वोटों से हार गए हैं.
पर राज ठाकरे की पार्टी आदित्य को नहीं रोक सकी
उधर, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट 8,408 वोटों से जीत ली है. आदित्य को 60,606 वोट मिले, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को 52,198 वोट ही मिल सके. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी MNS के प्रत्याशी संदीप देशपांडे को 18,858 वोट मिले हैं.