महाराष्ट्र के बीड जिले की एक मस्जिद के पास विस्फोट (Beed Blast Near Mosque) हुआ है. घटना गेवराई तहसील के अर्धा मसाला गांव की है. विस्फोट का आरोप दो युवकों पर लगा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे किसी आपसी विवाद की आशंका जताई गई है.
महाराष्ट्र के बीड में ईद से पहले मस्जिद के पास धमाका, फडणवीस बोले- "पता चल गया है, किसने किया"
Maharashtra Beed Blast: आरोपियों ने विस्फोट के लिए जिलेटिन का इस्तेमाल किया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. ईद के ठीक पहले इस तरह की घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी है.

इंडिया टुडे से जुड़े योगेश काशिद की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 से 30 मार्च की दरम्यानी रात को विस्फोट हुआ. आरोपियों ने विस्फोट के लिए जिलेटिन का इस्तेमाल किया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया,
सुबह के 4 बजे गांव के सरपंच का फोन आया था. उन्होंने घटना की जानकारी दी. फोन आने के बाद तुरंत ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. आरोपियों ने जिलेटिन का इस्तेमाल किया था. दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. हमने लोगों से कहा है कि कोई हंगामा या गड़बड़ी न हो. पुलिस अपना कर रही है. हम आरोपियों को सजा दिलाएंगे.
इसके अलावा, संभाजीनगर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
तलवाडा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. आम जनता से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है.
CM का बयान आयामामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,
घटना की जानकारी मिली है. किसने किया है, ये जानकारी भी मिली है. अब आगे की कार्रवाई SP करेंगे.
ये भी पढ़ें: 60 हजार लीटर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन लूटने पहुंचे लोग तभी हुआ विस्फोट, नाइजीरिया में 70 की मौत
ईद के ठीक पहले इस तरह की घटना को लेकर इलाके के लोगों में नाराजगी है. आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वो माइनिंग का काम करते हैं. इसलिए उनको जिलेटिन से विस्फोट कराने का तरीका मालूम था. और इलाके के कुछ लोगों से उनकी बहस हुई थी.
वीडियो: संभल हिंसा मामले में शाही मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने का लगा आरोप