The Lallantop

BTS से मिलने के लिए खुद हुईं 'किडनैप', महाराष्ट्र की नाबालिग लड़कियों के ड्रामे पर OTT सीरीज बन जाए

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों की यह साजिश नाकाम रही. पुलिस ने तीनों लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया.

post-main-image
BTS से मिलने के लिए कहानी बनाने वाली तीनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. (फाइल फोटो - BTS)

साउथ कोरिया का पॉप बैंड BTS दुनियाभर में मशहूर हैं. यंग जेनरेशन के बीच BTS की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. भारत में भी कुछ ऐसा ही है. महाराष्ट्र की तीन लड़कियों ने BTS के सदस्यों से मिलने के लिए अपनी ही किडनैपिंग का नाटक रच डाला. ताकि वे इससे पैसे इकट्ठा कर सकें. फिर कहानी में ट्विस्ट आया और वे तीनों लड़कियां पुलिस हिरासत में चली गईं.

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों की यह साजिश नाकाम रही. पुलिस ने तीनों लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि तीन में दो लड़कियों की उम्र 13 साल है, वहीं एक की 11 साल है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला धाराशिव जिले के उमरगा तालुका के नीलू नगर टांडा का है. बीती 27 दिसंबर को तीन लड़कियों ने कथित तौर पर BTS से मिलने के लिए योजना बनाई. इसके बाद तीनों लड़कियां उमरगा से पुणे पहुंच गईं. मकसद था घरवालों से पैसे निकालना.

पुलिस ने बताया कि धाराशिव पुलिस को उनके हेल्पलाइन नंबर पर एक फोन आया. फोन पर बताया गया कि ओमेरगा तालुका से तीन लड़कियों को जबरन एक स्कूल वैन में ले जाया जा रहा है.

पुलिस ने फोन कॉल के बाद नंबर ट्रेस किया. जांच में पता चला कि वह नंबर एक महिला का है, जो ओमेरगा से पुणे जा रही बस में यात्रा कर रही थी. बस का अगला स्टॉप सोलापुर में था. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय थाने को फोन किया. इसके अलावा, मोहोल बस स्टैंड पर दुकान चलाने वाली एक महिला से भी पुलिस ने संपर्क किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आगे बताया कि महिला की मदद से तीनों लड़कियों को बस से नीचे उतारा गया. उसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां पर ओमेरगा जिले की पुलिस नाबालिगों के माता-पिता के साथ पहुंची.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ने अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से मुक्ति दिला दी, और बताया भी नहीं!

पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे पुणे जाने के लिए घर से निकली थीं. वहां जाकर काम करके पैसा कमाने की योजना थी. उन पैसों से दक्षिण कोरिया जाकर BTS पॉप बैंड के सदस्यों से मिलना था. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें उनके माता-पिता के हवाले कर दिया.

क्या है BTS बैंड?

BTS को बंगटन बॉयज (Bangtan Boys) के नाम से भी जाना जाता है. इस बैंड को साल 2010 में बनाया गया. 2013 में बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत लॉन्च किया गया. इस बैंड में कुल 7 सदस्य हैं. यह ग्रुप अपने गाने खुद लिखता और प्रोड्यूस करता है. BTS ग्रुप को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इनमें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स, बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स, गोल्डन डिस्क अवॉर्ड्स, ग्रैमी अवॉर्ड्स और ब्रिट अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार शामिल हैं.

वीडियो: BTS बैंड अगले दो साल तक कोरीयन सेना को अपनी सेवाएं देगा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह