The Lallantop

महाकुंभ जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक की मौत, मथुरा में हुआ हादसा

Mathura Maha Kumbh Bus Fire: यूपी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बस से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग लग गई. बस में करीब पचास यात्री सवार थे.

post-main-image
एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस में मथुरा में आग लगने की ख़बर है (Maha Kumbh Bus fire Mathura). घटना में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. बस तेलंगाना से 50 यात्रियों को लेकर महाकुंभ के लिए जा रही थी और वृंदावन में टूरिस्ट सेंटर पर खड़ी थी. पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग लगने की वजह सिगरेट हो सकती है. 

फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. तेलंगाना के यात्रियों के उनके घर तक पहुंचाने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है. न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, बस में क़रीब 50 तीर्थयात्री सवार थे. ये लोग रात में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. 14 जनवरी की शाम बस वृंदावन पर्यटन केंद्र पहुंची और वहां खड़ी थी. 

कुछ तीर्थयात्री मंदिरों में दर्शन करने के लिए निकल पड़े. जबकि अन्य भोजन तैयार करने के लिए वहीं रुक गए. मथुरा के मथुरा के एडिशनल SP अरविंद कुमार ने बताया कि बस से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग लग गई. जैसे ही पुलिस को ख़बर मिली, पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड सर्विस को तुरंत ख़बर दी गई. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा ली गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि तीर्थयात्रियों में से एक ने शोर मचाया और बताया कि ध्रुपति नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति अभी भी बस के अंदर है. आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर पथराव, कोच के शीशे टूटे

बाद में ख़बर आई कि ध्रुपति को बस के अंदर मृत पाया गया. ध्रुपति के पास बैठे एक यात्री ने आरोप लगाया कि मृतक ध्रुपति सिगरेट पी रहे थे और उन्होंने बस में ही रहना उचित समझा था. सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की  जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मथुरा के SSP शैलैष पांडेय ने बताया कि तेलंगाना के बचे हुए यात्रियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. 14 जनवरी की रात ठहरने के लिए उन्हें कंबल और कपड़े दिए गए हैं. उनके लिए निशुल्क बस की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही, उन्हें धनराशि भी उपलब्ध कराई गई है, जिसका इस्तेमाल कर वो अपने घरों तक पहुंच सकें.

वीडियो: दुनियादारी: Los Angeles में लगी आग को काबू करने के लिए कौन सा केमिकल डाला जा रहा है?