प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) से फिर एक बार भारी भीड़ और जाम के नज़ारे सामने आने लगे हैं. वीकेंड से शुरू हुआ ये सिलसिला सोमवार, 10 फरवरी की सुबह भी जारी रहा. 12 फरवरी को पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. बताया गया कि संगम पहुंचने के लिए कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग पैदल ही संगम की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. इससे पहले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ऐसे नज़ारे देखने को मिले थे.
Mahakumbh में माघ पूर्णिमा से पहले भारी भीड़, 30 किलोमीटर तक जाम, रेलवे स्टेशन भी बंद
शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 20-25 किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही हैं. बेहिसाब भीड़ की वजह से संगम (दारागंज) स्टेशन बंद कर दिया गया है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों और हाइवे के अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों की गलियों में भी जाम लगा हुआ है. शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 20-25 किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही हैं.

भीड़ इतनी ज़्यादा है कि कई रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है. बेहिसाब भीड़ की वजह से संगम (दारागंज) स्टेशन बंद कर दिया गया है. लोगों के आने के पिछले कई बरसों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. मौनी अमावस्या के बाद से श्रद्धालुओं के आने में कुछ कमी देखी गई थी. लेकिन 7 फरवरी के बाद वाले वीकेंड के बाद से एक बार फिर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जबलपुर से प्रयागराज के लिए जाने वाले हाइवे पर जाम लगा हुआ है. जबलपुर से 40 किलोमीटर दूर सिहोरा में प्रशासन ने प्रयागराज की ओर जाने वाले तमाम वाहनों को रोक दिया है. प्रशासन गाड़ियों को आगे नहीं जाने दे रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक मैनेजमेंट ठप दिखाई दे रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज में जाम होने की वजह से लोगों को रुक-रुककर छोड़ा जा रहा है.
आज राष्ट्रपति पहुंचेगीं प्रयागराजराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सोमवार 10 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेगीं. प्रयागराज पहुंचने के बाद वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मेला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

भारी भीड़ से परेशान लोग रिक्शे वाली ठेलियों पर सवार होकर अपनी गाड़ियों या बसों के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. ठेली वाले श्रद्धालुओं से ज़रूरत से ज़्यादा किराया वसूल रहे हैं. लोगों ने बताया कि वे अब और नहीं चल सकते इस वजह से जो मिल रहा है उसी पर सवार होकर अपनी-अपनी गाड़ियों तक पहुंच रहे हैं. ठेली वालों को मुंह मांगा पैसा देना पड़ रहा है.
वीडियो: महाकुंभ: प्रयागराज में ट्रैफिक जाम, सड़कों पर चलने की जगह नहीं