मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जान दे दी (Suicide Live on Instagram). जबकि उसकी पत्नी करीब 44 मिनट तक सुसाइड का लाइव वीडियो देखती रही. पत्नी पर आरोप है कि इस दौरान उसने किसी को सूचित नहीं किया. पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है. सुसाइड के पीछे पति-पत्नी के घरेलू कलह को मुख्य कारण माना जा रहा है. साथ ही जांच में पत्नी के किसी और शख्स से संबंधों की बात भी सामने आई है.
शादी बचाने में लगे पति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी जान, 44 मिनट तक वीडियो देखती रही पत्नी
Madhya Pradesh: पुलिस जांच में पता चला है कि पत्नी ने 44 मिनट तक लाइव वीडियो देखा. लेकिन किसी को भी सूचित नहीं किया. जब परिवार के सदस्यों को घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जांच में पत्नी के अवैध संबंधों की बात भी सामने आई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील की डोल पंचायत का है. 26 साल के शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी लगभग 2 साल पहले प्रिया शर्मा के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन इस बीच प्रिया किसी दूसरे शख्स से चोरी-चुपके बातें करने लगी. शिव प्रकाश को इसकी भनक लगी तो उसने ये बात किसी को नहीं बताई और अपनी शादी को बचाने की कोशिश की.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें बैसाखी पर निर्भर होना पड़ा. इस दौरान प्रिया अपने नवजात बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई. शिव प्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कई बार गए. लेकिन प्रिया ने वापस आने से मना कर दिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी शिव प्रकाश अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गए हुए थे. लेकिन कथित तौर पर उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. वह घर लौट आए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इसके तुरंत बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू किया और जान दे दी.
ये भी पढ़ें: हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, सौरभ के पैसों से बना सास-ससुर का घर, मेरठ केस में नए खुलासे
पुलिस जांच में पता चला है कि प्रिया ने 44 मिनट तक लाइव स्ट्रीम देखी, लेकिन किसी को भी सूचित नहीं किया. जब परिवार के सदस्यों को घटना का पता चला तो उन्होंने वीडियो देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि जांच में प्रिया शर्मा की शादी के बाद किसी और के साथ संबंध के सबूत मिले हैं. पुलिस ने मृतक का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है, जिससे और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
वीडियो: Meerut Murder: सौरभ की हत्या, अंधविश्वास... होली पर साथ नाचे मुस्कान और साहिल