The Lallantop

MP में बंधक को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला, ASI की मौत

Madhya Pradesh: पुलिस की टीम एक बंधक युवक को छुड़ाने के लिए पहुंची थी. तभी आदिवासी समुदाय ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में ASI राम चरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

post-main-image
हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए (फोटो: आजतक)

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से ASI की हत्या का मामला सामने आया है (Mauganj ASI Murder). पुलिस की टीम एक बंधक युवक को छुड़ाने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि तभी आदिवासी समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मऊगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां ASI राम चरण गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  

दो महीने पुराना विवाद

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. यहां दो गुटों में विवाद चल रहा है. ये विवाद करीब 2 महीने पुराना है. जब एक सड़क हादसे में अशोक नाम के आदिवासी शख्स की मौत हो गयी थी. अशोक के परिवारजनों का मानना है कि ये हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी. उन्होंने सनी नाम के युवक पर हत्या करने का शक जताया था. इसके बाद गुरुवार, 13 मार्च को उन्होंने सनी को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में सनी की मौत हो गई.

घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां आदिवासियों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय, तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI बृहस्पति पटेल, ASI राम चरन गौतम, SDOP अंकिता सूल्या समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ASI राम चरन गौतम की मौत हो गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही जिले के SP और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं.

कांग्रेस नेता ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा, 

‘जंगलराज से भी बदतर हुई मप्र की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! सबसे असफल गृहमंत्री का तमगा लेकर भी यदि आप निश्चिंत हैं, तो फिर मप्र की जनता भगवान भरोसे ही है!’

Mauganj ASI Murder
(फोटो: ‘X’)

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.

एडिटर्स नोट:- इस खबर में पहले एक गलत फोटो का इस्तेमाल हो गया था. इसका पता चलते ही उस फोटो को हटा दिया गया है. इस गलती के लिए हमें खेद है.

वीडियो: वडोदरा कार एक्सीडेंट केस में नया खुलासा, आरोपी के ब्लड टेस्ट में क्या निकला?