मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला 18 महीने बाद घर वापस लौट आई, जो 2023 में लापता हो गई थी. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तभी जांच के दौरान पुलिस को एक शव मिला, जिसका सिर कुचला हुआ था. परिजनों ने महिला के शरीर पर बने टैटू को देखकर शव की शिनाख्त की थी. उन्हें लगा कि ये शव उनकी बेटी का है. लेकिन अब कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है.
टैटू देखकर पहचानी थी महिला की लाश, 4 लोगों को सजा भी हुई, अब वो वापस लौट आई
Madhya Pradesh: एक महिला 18 महीने बाद घर वापस लौट आई, जो 2023 में लापता हो गई थी. परिजनों ने मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. लेकिन अब कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े आकाश चौहान की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील का है. सितंबर, 2023 में 35 साल की ललिता बाई मंदसौर के गांधी सागर इलाके से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. ललिता के पिता नानूराम बांछड़ा ने बताया,
जब हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो थांदला पुलिस ने हमें एक महिला का शव बरामद होने की सूचना दी, जिसका सिर कुचला हुआ था. हम वहां गए और टैटू और पैर में बंधे काले धागे के आधार पर उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की. हमने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
पुलिस ने इसे ‘हत्या’ का मामला समझकर केस दर्ज किया और चार आरोपियों इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को जेल भेज दिया. इसके बाद 11 मार्च, 2025 को ललिता अपने गांव वापस लौट आईं. पिता ने ललिता को जिंदा देखा तो तुरंत उन्हें गांधी सागर थाना लेकर पहुंचे और पुलिस को ललिता के जीवित होने की सूचना दी. यहां ललिता ने पुलिस को पिछले 18 महीनों की आप-बीती सुनाई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से उड़ान भरी तो जिंदा था, लखनऊ पहुंचा तो मर चुका था, सफर के दौरान ही फ्लाइट में यात्री की मौत
पुलिस को क्या बताया?ललिता ने पुलिस को बताया कि वह शाहरुख के साथ में भानपुरा गई थी. यहां शाहरुख ने उसे बेच दिया. ललिता ने आगे बताया,
वहां दो दिन रहने के बाद उसने (शाहरुख ने) लगभग 5 लाख रुपये में मुझे दूसरे शाहरुख को बेच दिया. मैं दूसरे शाहरुख के साथ कोटा में डेढ़ साल तक रही. जैसे ही मुझे मौका मिला मैं भागकर अपने गांव आ गई और अपने पिता को घटना की जानकारी दी.'
ललिता ने पुलिस को अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेज भी दिखाए. बता दें कि ललिता के दो बच्चे भी हैं. डेढ़ साल बाद अपनी मां को जिंदा देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि, इन सबके बीच एक सवाल अभी है कि अगर ललिता ‘जिंदा’ है तो ललिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे उन चार आरोपियों का क्या होगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप था, वह 17 साल बाद जिंदा मिल गया