मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक लोको पायलट ने अपनी पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी पति को कई बार थप्पड़ और लात मारती दिख रही है. इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य महिला पत्नी को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन पति को पीटना जारी रखती है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
रेलवे लोको पायलट को पत्नी ने मारे थप्पड़-लातें, पीड़ित ने कमरे में लगाया कैमरा, सब सामने आ गया
पीड़ित का नाम लोकेश माझी है. वह रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करती हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े दिलीप शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट का यह वीडियो 20 मार्च का है. पीड़ित का नाम लोकेश माझी है. वो रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं. लोकेश ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करती हैं. लोकेश का ये भी आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का परिवार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. उन्होंने सतना कोतवाली थाने में भी अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही पन्ना के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई.
लोकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी. उनका दावा है, “शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे. पत्नी शादी के बाद से ही मुझे माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती.”
लोकेश ने बताया कि वह पन्ना के निवासी हैं. इस समय सतना में रह रहे हैं. लोको पायलट का कहना है कि उन्होंने एक गरीब परिवार की लड़की से शादी करने का फैसला किया था. शादी में कोई ‘दान-दहेज नहीं लिया’ था.
लोकेश ने शिकायत में कहा कि पत्नी हर्षिता उनके साथ ‘गाली-गलौज और मारपीट’ करती रहती है. इसी वजह से उन्होंने घर में कैमरा लगा दिया. इसके वीडियो उनके पास मौजूद हैं. उनके अनुसार झगड़े के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च को सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं.
पीड़ित ने कहा, “जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगी और बेटी को भी मार देगी. साथ ही, परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी.”
लोकेश ने आगे कहा, “पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है. हम बहुत भयभीत और परेशान हैं. थाना अजयगढ़ में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब फिर से आवेदन दिया है. हमें पत्नी से बचाया जाए.”
आरोपी पत्नी की सफाईइस पूरे मामले पर पत्नी हर्षिता रैकवार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वो अपने पति से बहुत प्यार करती हैं. हर्षिता के मुताबिक उन्होंने पहली बार लोकेश पर हाथ उठाया है. अब वो इसके लिए माफी मांग रही हैं. उन्होंने कहा, “रेलवे स्टेशन पर इन्होंने उल्टा-सीधा बोल दिया तो आपस में बहस हो गई. हम जा रहे थे अपने मायके. बैग लगा रहे थे. हमने कहा मंगलसूत्र कहां है, तो कहने लगे तुम्हारा मंगलसूत्र हमारे पास नहीं है. हमने कहा दे दो तुम्हारे पास रखा है. हमारी पूरी पैकिंग हो गई थी. हम लोग में बहस हो गई हो तो हमारे हाथ उठ गए पहली बार. हम अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. इतना वो भी हमसे प्यार करते हैं.”
हर्षिता का कहना है कि घटना के वक्त लोकेश की मां भी साथ में थीं. उन्होंने वीडियो के पीछे मकान मालिक की 'मिली भगत' का आरोप लगाया है. महिला का दावा है, “सब लोग मिलकर साजिश कर रहे हैं. हमारे पति लोकेश कहते थे कि मकान मालकिन कहती है कि तुम इसको छोड़ दो... हम सबसे माफी मांगने आए हैं. हमें एक होना है. हमे तलाक नहीं लेना है. माफी मांग रहे हैं सबके हाथ जोड़कर, पैर पकड़कर. हमसे कभी गलती नहीं होगी. गलती होगी तो आप सब लोग हो. हम तुरंत यहां से निकल जाएंगे.”
मामले पर सतना के CSP महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 21 मार्च को पीड़ित पति ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उन्हें 7 अप्रैल को न्यायालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
वीडियो: मध्य प्रदेश: पति पत्नी का ऐसा झगड़ा कभी सुना नहीं होगा