The Lallantop

मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की शादी करने कोर्ट पहुंचे, हिंदू संगठन को पता चला, भरे कोर्ट में पीटा

Bhopal में एक हिंदू-मुस्लिम कपल कोर्ट मैरिज करने पहुंचा. हिंदू संगठन को पता चला गया और उससे जुड़े कुछ लोगों ने मुस्लिम लड़के की पिटाई कर दी. खचाखच भरे कोर्ट में यह सारा मामला हुआ. संगठन ने लड़के पर 'Love Jihad' का आरोप लगाया है.

post-main-image
शादी रजिस्टर करने भोपाल कोर्ट पहुंचा था कपल. (Bhopal Court)

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की को अपनी अंतर-धार्मिक शादी रजिस्टर कराना भारी पड़ गया. दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज करने के लिए जिला अदालत का रुख किया था, लेकिन वहां हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने युवक पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राइट विंग संगठन को जानकारी मिली थी कि एक हिंदू-मुस्लिम जोड़ा शादी के लिए कोर्ट जा रहा है. इसके बाद संगठन के सदस्य अदालत पहुंचे और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें:  दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती के सारे लाइव ट्रेंड्स और परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के अनुसार, लड़का नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है और वह अपनी प्रेमिका के साथ भोपाल आया था. दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें इस दौरान हिंसा का शिकार होना पड़ा. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि लड़के के बयान के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों को वेरिफिकेशन के लिए कोर्ट में बुलाया गया था, क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्मों से थे. यह प्रक्रिया कानूनी रूप से जरूरी होती है ताकि दोनों पक्षों के बीच कोई दवाब या गलतफहमी न हो. पुलिस ने लड़की के मां-बाप को इस मामले की जानकारी दी. मां-बाप के सामने लड़की का बयान लिया जाएगा.

वहीं, संस्कृति बचाओ मंच से जुड़े कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि युवक के फोन में कई हिंदू लड़कियों के फोटो और मोबाइल नंबर थे, जिससे यह साबित होता है कि वह लड़की को फंसाकर शादी करने की योजना बना रहा था.

संगठन से जुड़े सदस्यों ने युवक पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की. युवक को लात-घूंसों से मारा पीटा. इस घटना के बाद दोनों को शादी की प्रक्रिया पूरी करने का मौका नहीं मिल सका. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है. फिलहाल, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वीडियो: मध्यप्रदेश में एक सब-इंस्पेक्टर को 4 युवकों ने बुरी तरह पीटा, अब आरोपियों को मिली ऐसी सजा