मध्यप्रदेश के अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई. यहां एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई. लेकिन पलक झपकते ही रेलवे पुलिस (GRP) के एक जवान ने उसे वापस बाहर खींच लिया. जवान की फुर्ती की वजह से उसकी जान बच गई. पुलिसकर्मी की इस त्वरित प्रतिक्रिया और साहस की खूब तारीफ की जा रही है. घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
चलती ट्रेन में चढ़ रही थी लड़की का फिसल गया पैर, तब रेलवे पुलिस के जवान की फुर्ती देखने लायक थी!
Madhya Pradesh: एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के बीना की रहने वाली 14 साल की एक लड़की अपनी मां और दो भाइयों के साथ बारां जा रही थी. जब ये ट्रेन अशोकनगर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी, तो लड़की खाने का सामान लेने प्लेटफार्म पर उतर गई. इसके कुछ देर बाद ही ट्रेन चलने लगी. लड़की ने दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वो गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत लड़की का हाथ पकड़ कर उसे बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली.
वीडियो देखिए-
ये भी पढ़ें: भीड़ के कारण पटरी पर गिरे बच्चों के ऊपर से गुजरने लगी ट्रेन, मां ने ऐसे बचाया
रेलवे ने किया सम्मानितGRP जवान के इस साहसिक कदम पर लड़की के परिवारजनों और रेलवे स्टेशन ने जमकर तारीफ की. परिजनों का कहना है कि अगर जवान समय पर न पहुंचता, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. यात्रियों ने भी रेलवे पुलिस की तत्परता और साहस को सराहा और जवान की वीरता के लिए तालियां बजाईं. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने GRP जवान गोविंद सिंह चौहान को सम्मानित करने का एलान किया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जवान की सतर्कता और साहसिक प्रयास से एक अनमोल जीवन बचा, जो सभी सुरक्षाकर्मियों के लिए प्रेरणा है. वहीं, इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.
वीडियो: Hyderabad: चलती ट्रेन में रेप की कोशिश, खुद को बचाने के लिए कूद गई युवती