“देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.” यह गाना फिल्म ‘हेरा फेरी’ का है. लेकिन ऐसा लगता है कि गीतकार समीर ने इसे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के इस किसान के लिए लिखा था. किसान का नाम है दिलीप मिस्त्री. और इनकी किस्मत इनके एक छोटे से खेत ने चमका दी है. क्या हुआ है? आइए सब जानते हैं.
किसान ने खेत में ही शुरू की खदान, चमक गई किस्मत, दर्जन भर से ज्यादा हीरे निकल चुके हैं
Madhya Pradesh News: पन्ना के किसान दिलीप मिस्त्री को हाल ही में 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, मध्य प्रदेश का पन्ना जिला बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है. कहा भी जाता है कि यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे उस किसान की कहानी, जिनकी जमीन आलू-टमाटर की जगह अब हीरे उगल रही है. किसान दिलीप मिस्त्री को हाल ही में 7 कैरेट और 44 सेंट का हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. यह हीरा 4 दिसंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा.
हीरे की नीलामी में जो पैसे मिलेंगे, उसमें सरकार का जितना टैक्स बनता है, वो दे दिया जाएगा. बाकी के बचे पैसे किसान दिलीप मिस्त्री के होंगे.
आजतक से जुड़े दिलीप शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान दिलीप मिस्त्री ने साल 2021 में अपने खेत की खुदाई शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने हीरा कार्यालय से पट्टा भी बनवाया था. तब से अब तक दिलीप और उनके साथियों को एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं.
इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हीराकिसान दिलीप ने बताया कि यह इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. इससे पहले उन्हें 16 कैरेट का हीरा मिला था. उन्होंने उसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था. दिलीप ने कहा कि हीरा मिलने की खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- 200 रुपये रोज के किराए पर कोयला खदान ली, खुदाई में जो निकला उससे दुनिया ही बदल गई
उन्होंने यह भी बताया कि हीरे से मिलने वाले पैसों को बच्चों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए इस्तेमाल करेंगे. वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा आकार और चमक में बेहतरीन है. इसे नीलामी में शामिल किया जाएगा.
वीडियो: हीरा बनते देखिए, बनाते आदिवासी किसे टक्कर देने की बात बोल रहे?