The Lallantop

नकली आयुष विभाग बनाकर हजारों भर्तियां निकालीं, ठगों का खेल देख असली आयुष अधिकारी भन्ना गए

ठगों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐसा माहौल बना दिया जैसे सचमुच में भर्ती चल रही हो. वेबसाइट का डिज़ाइन, लोगो, और लहजा सब कुछ हूबहू असली वेबसाइट जैसा.

post-main-image
ठगों ने न सिर्फ आयुष विभाग की नकली वेबसाइट बना डाली, बल्कि उस पर 2900 से ज्यादा वैकेंसी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. (फोटो- AI)

मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठगों ने ‘कमाल’ कर दिया है. इस बार इन ठगों के निशाने पर राज्य का आयुष विभाग आया है. फर्जीवाड़े का ऐसा खेल खेला गया कि लोग हैरान रह गए. ठगों ने न सिर्फ आयुष विभाग की नकली वेबसाइट बना डाली, बल्कि उस पर 2900 से ज्यादा वैकेंसी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. अब भला सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहेगा? बस इसी लालच का फायदा इन शातिरों ने उठाने की कोशिश की. जबकि मध्य प्रदेश आयुष विभाग की ओर से कोई भर्ती निकाली ही नहीं गई थी. 

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक इन ठगों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐसा माहौल बना दिया जैसे सचमुच में भर्ती चल रही हो. वेबसाइट का डिज़ाइन, लोगो और लहजा सब कुछ हूबहू असली वेबसाइट जैसा. https://e-aushadhimp.co.in/ नाम से डोमेन भी बनाया गया. ऊपर से 2972 पदों की वैकेंसी भी निकाल दी गई.

7 मार्च 2025 को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया. 6 अप्रैल तक ये चलना था. 2972 पदों में 528 पद स्टोर मैनेजर के थे. 988 पद सहायक स्टोर मैनेजर और 1456 पद डेटा एंट्री ऑपरेटर के थे. भर्ती के लिए प्रति आवेदन 500 रुपये फीस भी रखी गई.

6 अप्रैल को सोशल मीडिया पर भर्ती की जानकारी फैल गई. बात असली आयुष विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत साफ किया कि ये सब फर्जीवाड़ा है. विभाग ने कहा, "हमारी ओर से कोई भर्ती नहीं निकाली गई. ये सब ठगी का खेल है." विभाग के एक अधिकारी ने बताया,

“विभाग इस पूरी जालसाजी की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में करने वाला है.”

अधिकारी ने बताया कि भर्ती नोटिफिकेशन से विभाग का कोई लेना-देना नहीं है, ये बेरोजगारों को ठगने की कोई नई चाल हो सकती है.

वीडियो: फर्जी डॉक्टर ने ली सात लोगों की जान, ऐसे पकड़ा गया