मध्य प्रदेश के भोपाल (Madhya Pradesh Bhopal) में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पुलिस (Fake Police Officer) की वर्दी पहनकर आम लोगों से पैसे उगाही करता था. 18 नवंबर की सुबह यह शख्स जब एक दुकानदार से वसूली कर रहा था. तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई. और उसका भेद खुल गया. गिरफ्तार शख्स का नाम आनंद सेन है. वह भोपाल के अशोका गार्डेन इलाके में रहता है.
पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहा था उगाही, तभी असली पुलिस आ गई
Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में पुलिस ने एक 'फर्जी पुलिसवाले' को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसे की उगाही करता था. उसने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.
दरअसल पिछले कई दिनों से भोपाल नगर पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों से उगाही कर रहा है. कुछ लोगों ने उसकी फोटो भी पुलिस के साथ शेयर की. जिसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव किया. 18 नवंबर को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध जिला अदालत के पास एक दुकान पर खड़ा है. पुलिस की टीम वहां पहुंची. और उसको रंगे हाथों उगाही करते हुए पकड़ लिया.
आरोपी आनंद सेन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो पुलिसवाला बनकर लोगों से वसूली करता था. उसके फोन में पुलिस की वर्दी में अलग-अलग थानों की फोटो मिली हैं. उसने पुलिस को बताया कि जब भी उसे मौका मिलता था तो वो छुपकर पुलिस थाने के सामने या पुलिस की गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवा लेता था. आरोपी के फोन में पुलिस को कई लोगों से UPI के जरिए पैसों के लेनदेन का भी रिकॉर्ड मिला है. जिसकी जांच की जा रही है.
आरोपी आनंद सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की वर्दी में खूब सारी तस्वीरें अपलोड कर रखी हैं. यही नहीं उसने अपने बाइक पर पुलिस के नाम की नेमप्लेट भी लगवा रखी थी. पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग पुलिस यूनिफॉर्म, पुलिस की नेमप्लेट लगी बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
इससे पहले 16 नवंबर को केरल के त्रिशुर में एक शख्स ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश कर रहा था. ताकि उससे पैसे ऐंठा जा सके. लेकिन उसने जिस शख्स को फोन लगाया वह असली पुलिसवाला निकला. दरअसल फर्जी पुलिसवाले ने वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति को धमका कर डिजिटल अरेस्ट की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब सामने वाले शख्स ने कैमरा सीधा किया. तो साइबर ठग को झटका लगा. क्योंकि सामने वाला शख्स वर्दी में था. त्रिशुर सिटी पुलिस ने इस पूरी बातचीत का रिकॉर्डेड वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है.
वीडियो: कपल ने बालकनी में उगाया गांजा, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बात