The Lallantop

ऑटो चोरी करके भाग रहा था चोर, ऐसा हादसा हुआ कि ये उसकी आखिरी चोरी साबित हुई

Madhya Pradesh के बैतूल में एक चोर ऑटो चोरी करके भाग रहा था. लेकिन यह उसके जीवन की आखिरी चोरी साबित हुई. क्योंकि उस ऑटो का एक्सीडेंट हो गया. जिसे लेकर वो भाग रहा था. इस हादसे में चोर अपनी जान गंवा बैठा.

post-main-image
एक्सीडेंट में ऑटो के दो टुकड़े हो गए. (इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के बैतूल (Madhya Pradesh Betul) में एक चोर ने लोडिंग ऑटो चुराया. लेकिन  ये चोरी उसके लिए आखिरी साबित हो गई. क्योंकि गाड़ी लेकर भागते समय उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई. पुलिस ने इस चोर की पहचान भोपाल के रहने वाले रेहान उर्फ बिट्टू के तौर पर की है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा में संतोष कुमार के घर के सामने उनका लोडिंग ऑटो खड़ा था. 15 जनवरी की देर रात मौका देखकर चोर उनका ऑटो चुरा कर ले गया. रात को 3 बजे ऑटो मालिक को पता चला कि उनकी ऑटो चोरी हो गई है. और उसका एक्सीडेंट हो गया है.

ऑटो मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच तेज रफ्तार में चल रहा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. और फिर पास के एक दूसरे पेड़ से भी टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के दो टुकड़े हो गए. और ऑटो चला रहे चोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 

पुलिस की जांच में मृतक के पास से कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं. लेकिन घटना स्थल पर एक मोबाइल मिला है. जिसे मृतक का बताया जा रहा है. इस मोबाइल की मदद से उसकी पहचान भोपाल निवासी रेहान उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है.

बैतूल टाउन इंस्पेक्टर देवकरण डेहरिया ने बताया कि मृतक ऑटो चोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है. जब उसके परिवार वाले आएंगे तब उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

इससे पहले 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बांदा से गाड़ी चोरी की एक हैरान कर देने वाली खबर आई थी. यहां चोरों ने सबसे पहले महोबा से एक बाइक चुराई. इसके बाद बांदा आकर एक सुनसान इलाके में खड़ी कार चुरा ली. और चोरी की गई बाइक वहीं खड़ी कर दी. और कार लेकर फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से एक चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में शामिल दो और लोगों की तलाश जारी है.

वीडियो: मध्य प्रदेश में 10 महीने पहले फ्रिज छोड़ गया किरायेदार, अब उसमें मिली पार्टनर की लाश