पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर है. जितना हो सके लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. इस मौसम में ठंडे पानी में हाथ डालने से पहले तो लोग कई बार सोचते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Charbagh station) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ सफाई कर्मचारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डाल देते हैं. वीडियो में लोग कांपते हुए दिख रहे हैं.
लखनऊ स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मचारियों ने पानी डाल दिया, VIDEO देख गुस्सा आ जाएगा!
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री सो रहे थे. जिन पर सफाई कर्मचारियों ने पानी डालना शुरू कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने भी नाराजगी जताई है. वहीं लखनऊ DMR का भी वीडियो पर बयान आया है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े संतोष की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है. जहां कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे. तभी सफाईकर्मी यात्रियों पर पानी डालना शुरू कर देते हैं. जिससे अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठ जाते हैं. कुछ यात्रियों ने कंबल ओढ़ा था. वह भी भीग जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारियों के पानी डालने के बाद लोग अपने कंबल उठाकर जाने लगते हैं. वीडियो में बच्चों को रोते हुए भी देखा जा सकता है. यह क्लिप सामने आने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई है. क्योंकि इस कड़ाके की ठंड में किसी पर पानी डालने से वे बीमार भी हो सकते हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे ने सफाई कर्मचारियों की असंवेदनशीलता पर संबंधित एजेंसी से जवाब मांगा है. साथ ही ऐसा दोबारा न करने की हिदायत दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की काउंसिलिंग की गई है. यात्रियों को स्टेशन पर सोना नहीं चाहिए. इसके लिए वेटिंग रूम बने हुए हैं.
इस मामले में नॉर्दर्न रेलवे के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि 8- 9 नंबर प्लेटफॉर्म पर सफाई का काम होता है. यह वीडियो सफाई के समय का है. यात्रियों पर पानी डालने के मामले पर संबंधित एजेंसी से जवाब मांगा गया है.
वीडियो: लखनऊ में शादी के दौरान गुंदागर्दी, बाहर से घुसे लड़कों ने बारातियों को पीटा