लिट-चौक. ये भारत के सबसे ज़्यादा स्वच्छ शहर इंदौर में पिछले 4 सालों से मनाया जा रहा देश का पहला सोशियो-कल्चरल फेस्ट है. इसे इंदौर का त्योहार भी कहते हैं, क्योंकि ये संगम है पारंपरिक विरासत के साथ आधुनिक उत्साह का. इसका ‘लिट’ दर्शाता है नई पीढ़ी के उत्साह एवं ऊर्जा को. वहीं 'चौक' गढ़ता है कहानी चौपाल की.
इंदौर का त्योहार 'लिटचौक', इस साल 20, 21 और 22 दिसंबर को होगा आयोजन
Litchowk, Indore में होने वाला Socio Cultural Festival है. तीन दिन तक मनाए जाने वाले इंदौर के इस त्योहार में सांस्कृतिक संध्या, टॉक शो, क्विज, फूड स्टॉल, पुस्तक मेला, कला प्रदर्शन जैसे तमाम कार्यक्रम होने वाले हैं.
![post-main-image](https://static.thelallantop.com/images/post/1734596433345_lit_chauck.webp?width=360)
‘लिट-चौक’ लोगों की तरफ़ संचालित, प्रायोजकों, सांस्कृतिक प्रभावकारों और युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम है. इसका मकसद इंदौर को पोहा जलेबी के इतर बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बनाना है. इसी क्रम में आधुनिक रुझानों को अपनाते हुए, भारतीय परंपराओं को संरक्षित करके लिट-चौक, विभिन्न पृष्ठभूमियों के अनुभवी एवं प्रभावशाली लोगों को एक साथ लाकर एकता, रचनात्मकता और वैचारिक नेतृत्व को बढ़ावा देता है.
लिट-चौक के बीते तीन आयोजन एक्टर पंकज त्रिपाठी, शिक्षक और नेता अवध ओझा, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, एक्टर संजय मिश्रा, नेता रिवाबा जडेजा, कवि कुमार विश्वास, आचार्य पुंडरीक गोस्वामी और एक्टर और नेता रवि किशन जैसे कईं दिग्गज सितारों से सजे रहे हैं. साल दर साल लिट-चौक की बढ़ती भव्यता एवं प्रसिद्धि को मद्देनज़र रखते हुए आगामी 20, 21 व 22 दिसंबर 2024 को ऐतिहासिक ‘गांधी हॉल’ में लिट-चौक सीज़न 4 का आयोजन किया जा रहा है.
लिट-चौक सीज़न 4 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ मोहन यादव, आध्यात्मिक गुरु श्री इंद्रेश उपाध्याय, सिनेमा जगत से सौरभ शुक्ला, गजराज राव, कुमुद मिश्रा, विनय पाठक, अनूप सोनी, फ़ैज़ल मलिक, दुर्गेश कुमार तथा राजनीति के उभरते सितारे रविंद्र सिंह भाटी, अवध ओझा, स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता, पत्रकारिता से सौरभ द्विवेदी, सुमित अवस्थी एवं डॉ मनमोहन वैद्य, बरखा मदान, यतींद्र मिश्र, जयदीप कार्णिक, अंकिता जैन, नवीन चौधरी सहित सभी महत्वपूर्ण विधाओं के 50 से अधिक चर्चित चेहरे शामिल हो रहे हैं.
तीन दिन तक मनाए जाने वाले इंदौर के इस त्योहार में सांस्कृतिक संध्या, टॉक शो, प्रश्नोत्तर, फूड स्टॉल, पुस्तक मेला, कला प्रदर्शन जैसे तमाम कार्यक्रम अनवरत होने वाले हैं. इसकी तैयारियां पिछले कईं महीनों से पूर्ण उत्साह के साथ चल रही है, जो कि वास्तव में इस नवाचार की बढ़ती सफलता का राज है. लिट-चौक से जुड़ी नवीनतम घोषणाओं, जानकारियों एवं पर्दे के पीछे की कहानियों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो कर इस त्योहार के जश्न में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
मिलते हैं 20,21 एवं 22 तारीख को. दिसंबर की मधुर ठंड के बीच, संस्कृति एवं आधुनिकता के अनूठे संगम लिट-चौक सीज़न 4 से गांधी हॉल, इंदौर की सुसज्जित महफ़िल में.
वीडियो: लल्लनटॉप अड्डा: 'लिटिल लिटिल' महीने में कितनी बार ले सकते हैं, डॉक्टर सरीन ने बता दिया