राजस्थान के सीकर में एक शख्स को 8 साल पुराने हत्या के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस शख्स ने अपनी पत्नी को करंट के झटके देकर मौत के घाट उतारा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्नी के हाथों की उंगलियां, पैरों के अंगूठे और पैरों में पहनी पायल पर जलने के निशान मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के 10 सप्ताह की प्रेग्नेंट होने की भी बात पता चली थी.
खुद को BSNL अधिकारी बताकर शादी की, बाद में गर्भवती महिला को करंट के झटकों से मार डाला, अब सजा हुई है
18 मार्च को कोर्ट ने आरोपी देवी सिंह को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. साथ ही उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

इंडिया टुडे से जुड़ी शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मार्च को कोर्ट ने आरोपी देवी सिंह को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. साथ ही उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
ये फैसला सीकर के अपर सेशन कोर्ट के जज महेंद्र प्रताप बेनीवाल ने सुनाया है. मामला 8 साल से चल रहा था. सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि जिस दिन देवी सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या की, उसी दिन उसने पत्नी के भाई से विदेश जाने के लिए 80 हजार रुपये मांगे थे.
घटना को लेकर सरकारी वकील अनिल कुमार शर्मा ने कोर्ट को बताया,
“12 फरवरी, 2012 को चूरू की रहने वाली कैलाश कंवर की शादी सीकर के रानोली निवासी देवी सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही कैलाश कंवर को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. 9 अप्रैल, 2017 को कैलाश की अपने घरवालों से आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी. कॉल करते हुए वो रो रही थी. और कह रही थी कि उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. यहां आकर उसे ले जाएं.”
वकील के मुताबिक, “10 अप्रैल को परिजनों को कॉल आया कि आटा चक्की से करंट लगने से कैलाश कंवर की मौत हो गई. परिजन जब वहां पहुंचे तो कैलाश का शव घर में बिस्तर के नीचे पड़ा था. परिजनों ने बताया कि कैलाश के चेहरे और हाथ व पैरों पर चोट के निशान थे. उसकी पायल भी जली हुई थी.”
वकील अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को मृतका के भाई ने देवी सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया था कि कैलाश ने जब कॉल किया था, तो पीछे से काफी शोर आ रहा था. कैलाश की मां ने कहा था कि अभी रात बहुत हो गई है. सुबह तुम्हारा भाई भवानी सिंह लेने आ जाएगा. सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद कॉल कट गया था.
मृतका के परिवार का ये भी आरोप था कि देवी सिंह ने शादी से पहले खुद को BSNL का अधिकारी बताया था. बाद में पता चला कि वो सिंगापुर में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. हत्या वाले दिन शाम को ही देवी सिंह ने अपने साले भवानी सिंह से 80 हजार रुपये मांगे थे. साथ ही धमकी देते हुए कहा था कि अगर रुपये नहीं दिए तो कैलाश कंवर ना तो किसी से बात कर पाएगी और ना ही उससे कभी मिलने दिया जाएगा.
परिवार का कहना था कि शादी के बाद कैलाश को ससुराल वाले भी ताने देते थे. और कहते थे कि इसे कुछ नहीं आता. विदेश जाने के लिए पहले इसे कुछ सीखना होगा.
वीडियो: आंध्र प्रदेश में स्कूल जा रहे छात्रों पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से एक की मौत