The Lallantop

पटना में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में उतरे लालू-तेजस्वी, बोले- सत्ता रहे या जाए...

Tejashwi Yadav on Waqf (Amendment) Bill: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पटना में वक्फ बिल के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान BJP पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार देश को बांटने, लोकतंत्र को खत्म करने और संविधान को कमज़ोर करने का काम कर रही है.

post-main-image
बिहार की राजधानी पटना में वक़्फ़ बिल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. (फ़ोटो - ANI)

बिहार की राजधानी पटना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ़ (अमेडमेंट) बिल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए. उन्होंने वक़्फ़ बिल को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया। प्रदर्शन करने वालों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी RJD इस बिल के ख़िलाफ़ लड़ाई में उनके साथ मज़बूती से खड़ी है. 

तेजस्वी ने कहा,

लालू यादव यहां आपका समर्थन करने और आपको मज़बूत करने के लिए आए हैं. सत्ता रहे या जाए, इसकी हमें परवाह नहीं है लेकिन इस बिल का विरोध हम करते रहेंगे. हमने संसद, विधानसभा और विधान परिषद, हर जगह इस विधेयक का विरोध किया है. आज भी हम स्थगन प्रस्ताव लेकर आए और इस पर चर्चा की मांग की लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया. 

उन्होंने आगे कहा,

हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इस मुद्दे पर आपके साथ खड़े हैं. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं और हम गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं. हमारी कोशिश है कि ये विधेयक किसी भी कीमत पर पारित न हो.

BJP की सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव बोले,

यह सरकार देश को बांटने, लोकतंत्र को खत्म करने और संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है. कुछ पार्टियां सत्ता के लालच में इस विधेयक का समर्थन कर रही हैं लेकिन अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे, तो हम जीत जाएंगे.

ये भी पढ़ें - नीतीश के 'मानसिक स्वास्थ्य' की बात करने के पीछे तेजस्वी का कौन सा गेम-प्लान?

इससे पहले, BJP सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इस प्रदर्शन के लिए AIMPLB की आलोचना की थी. उन्होंने बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. ANI की ख़बर के मुताबिक़, जगदंबिका पाल ने कहा,

AIMPLB देश के अल्पसंख्यकों और मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. बिल अभी तक पारित नहीं हुआ है. इसके बावजूद AIMPLB राजनीतिक कारणों से विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहा है.

बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में वक़्फ़ बिल का विरोध कर रहे संगठनों के साथ उतरना, RJD की रणनीति का अहम हिस्सा बताया जा रहा है. RJD मुस्लिम वोटों को लुभाना चाहती है. साल 2023 में किए गए जाति-आधारित सर्वे के अनुसार, बिहार की कुल आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 17.7 प्रतिशत है. JDU भी अपनी वेलफेयर स्कीम्स के ज़रिए उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगी है.

वीडियो: CM नीतीश कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसा, विधान परिषद में खूब हुआ हंगामा