The Lallantop

लल्लनटॉप अड्डा 2024: साहित्य, सिनेमा और सोशल मीडिया के 'वायरलचियों' का अड्डा फिर लग रहा है

Lallantop Adda 2024: हज़रात... हज़रात... हज़रात! लल्लनटॉप अड्डे की पूरी जानकारी आ गई है.

post-main-image
अड्डे में कौन-कौन आ रहा है?

बाकी कार्यक्रम आयोजित होते हैं. लेकिन लल्लनटॉप अड्डा जमता है… लगता है. तो भईया और दीदी, लगने वाला है लल्लनटॉप अड्डा - साहित्य, सिनेमा और सोशल मीडिया के कारनामियों का अड्डा. हिंदी के सबसे बड़े ओ.जी. डिजिटल चैनल 'लल्लनटॉप' की सालाना बैठकी. गुलाबी ठंड, गर्मा-गर्म चाय और साधुई संगत (और पंगत) --- वाइब सेट है. तारीख नोट करिए, 22 से 24 नवंबर. जगह भी बता देते हैं, वहीं. जहां पिछली बार आप आए थे: दिल्ली का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम.

अड्डे का मक़सद

अड्डे के एक्कै नहीं, दो मक़सद हैं (हैं तो कई, लेकिन सुविधा के लिए हमने दो में संजो दिए हैं): पहला कि कविता-शायरी, नाटक-मंडली, गीत-संगीत, एक्टिंग-मेकिंग और सोशल मीडिया के हरे-हरे कलाकारों से आपको मिलवाया जाए. दूसरा कि न्यूज़रूम से बाहर देश भर में जो बृहद लल्लनटॉप परिवार है, उससे मिला जाए. लल्लनटॉप पर आप पाते हैं, देश-दुनिया की ख़बरें और अड्डे पर मिल पाएंगे इन ख़बरचियों से.

दुनियादारी, तारीख, लल्लनटॉप शो, सोशल लिस्ट, सेहत, खर्चा-पानी, नेतानगरी, किताबवाला, जमघट और ग्राउंड रिपोर्ट्स के जिन विडियोज़ को आप पसंद करते हैं. अपनी प्लेलिस्ट में रखते हैं. अड्डे में इन प्रोग्राम्स में दिखने और ना दिखने वाले, टंकण पीटने वाले - अरे मतलब कीबोर्ड के सिपाहियों से मिलने का मौका फिर से आया है. 

तो भइया, होगा गाना-बजाना.. मिलना-मिलाना.. धमाचौकड़ी.. और हल्के हल्के में ज्ञान की बातें. 

ठीक-ठीक जानते हैं, इस बार होने क्या-क्या वाला है?

क्या होगा ये तो आप इसी से जान जाएंगे कि आ कौन-कौन रहा है. फिर भी बता देते हैं- टोटल 36 धमाकेदार सेशन होंगे. कला के स्पेक्ट्रम में जितनी विधाएं हैं, सब को छूने की कोशिश होगी. माने गाने से लेकर बिजनेस तक की बातें, दबा के. 

इस साल हम आपके लिए ला रहे हैं, मजेदार बातों और चुटकुलों के सौदागर गौरव कपूर को. साथ में महीप सिंह भी होंगे. जिनका चिर प्रचलित सवाल, पूछा जाएगा या नहीं, ये आपको अड्डे पर ही पता चलेगा. अब चुटकुलों से इतर चलते हैं, तोड़ा गाना बजाना भी जरूरी है. जिसका बंदोबस्त सुनंदा शर्मा पुख्ता करने वाली हैं. 

पर अगर वासेपुर वाले रामाधीर सिंह ना हों, तो कार्यक्रम में कांट्रास्ट कहां से आएगा. सुरीली मधुर आवाजों के बीच कोई, “बहुत बड़े आदमी थे तुम्हारे पिता जी” बोलने वाला भी तो होना चाहिए. इसी का इंतिज़ाम लेखक, डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया के जिम्मे, इस बार अड्डे में है.

बाकी  ता-रा-रा बुलवाने दलेर मेंहदी, कुल्लूबाजी करने कुल्लू, जिमी शेरगिल, नीरज पांडे, तमन्ना भाटिया, दिव्येंदु, अदिती राव हैदरी, शिल्पा राव … हाय मैं तो लिखते-लिखते थक गया. बाकी पास और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं. अच्छा! रखते हैं.

वीडियो: Bihar Adda में उड़ा गर्दा, 12th Fail वाले Vikrant Massey ने Saurabh Dwivedi के सामने महफिल लूट ली!