The Lallantop

रेलवे पटरी पर लेटकर Reel बना रहा था, ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, अब ज़िंदा जेल में है

Unnao Railway Track Stunt: वीडियो ऐसा था कि देखते ही देखते वायरल होने लगा. कई तरह के रिएक्शंस आने लगे. कोई व्यंग्य के अंदाज में इस व्यक्ति की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे खतरनाक करार देकर उसकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है.

post-main-image
रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक (PHOTO- From Video Screengrab/X)

आजकल लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. कभी कोई चलती ट्रेन से लटक कर रील (Man Sleeps on Railway Track For Reels) बनाता है, तो कभी कोई व्यक्ति बीच सड़क पर चलती मोटरसाइकिल पर खड़ा हो जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. वह व्यक्ति पटरी के बीचों-बीच पेट के बल लेटा है. वीडियो में दिखता है कि उसके लेटे रहने के दौरान ट्रेन आती है. वह व्यक्ति अपनी जगह से हिलता नहीं और ट्रेन पूरी स्पीड से उसके ऊपर से गुजर जाती है. इस पूरी घटना के दौरान उसके मोबाइल का कैमरा चालू रहता है. गनीमत यह रही कि रील बना रहे उस लड़के को कुछ नहीं हुआ. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

इस खतरनाक स्टंट के बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो ऐसा था कि देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कोई व्यंग्य के अंदाज़ में इस व्यक्ति की तारीफ़ कर रहा है, तो कोई इसे खतरनाक करार देकर उसकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है. हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड भी बता रहे हैं. बावजूद इसके, वे कह रहे हैं कि इस तरह की रीलें लोगों को जान जोखिम में डालने वाले काम करने के लिए प्रेरित करती हैं.

(यह भी पढ़ें:150 साल पुराने चिड़ियाघर की मादा कछुआ को मां बनने में लग गए 100 साल)

@Shaan_TheReport नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा

ट्रेन इसके ऊपर से नहीं गुज़री है, वीडियो एडिटेड है. कट-पेस्ट करके रील बनाई गई है. बाकी, पुलिस ने सही किया इसे गिरफ़्तार करके, क्योंकि इस रील को देखकर दूसरे लोग प्रेरित हो सकते थे, जो उनकी जान ले सकता था.

एक दूसरे यूजर @MonalAzimuddin ने तो इसे एक नई पीढ़ी का नाम दे दिया, उन्होंने लिखा

जेन ज़ी (Gen Z) के बाद अब अगली पीढ़ी जेन-आर (Gen-R) होगी. आर का मतलब रील से है. रीलपुत्र अब रीलपुत्री से शादी करेगा और उसके बाद जेन-रील नाम की पीढ़ी आएगी.

एक और यूजर @pawan_radia ने इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए लिखा

ऐसा लग रहा है कि जब वीडियो रिकॉर्ड हुआ तब ट्रैक पर सिर्फ मोबाइल रखा हुआ था. व्यक्ति वहां पर नहीं था.

यह घटना ऐसी थी कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही पुलिस तक भी पहुँच गई. इसके जनाब की अगली तस्वीर भी सामने आई, जिसमें रील वाले महोदय GRP के दो पुलिसकर्मियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. यानी महोदय रील के चक्कर में पकड़े जा चुके हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, रील बनाने वाले को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की जानकारी देते हुए GRP अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया...

वीडियो 3 अप्रैल का है. वीडियो बनाने वाले लड़के का नाम रंजीत चौरसिया है. रंजीत हंसगंज थाना क्षेत्र के न्यौतानी गांव का निवासी है. वह एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के वेयरहाउस में कर्मचारी है और रील बनाने का शौक़ीन है. ट्रेन के गुजरने के दौरान उसने ट्रैक पर लेटकर यह वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है. उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

जीआरपी ने बताया कि रंजीत ने यह वीडियो कुशुम्भी रेलवे स्टेशन के पास रिकॉर्ड किया था. इसके साथ ही जीआरपी ने ऐसे तमाम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जो इस तरह की रील्स बनाना चाहते हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : CID Returns में ACP प्रद्युमन की कैसी मौत दिखाई कि दर्शक, एक्टर सब हो गए कन्फ्यूज़