टिकटिंग पोर्टल बुकमाईशो (BookMyShow) ने हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा का कॉन्टेंट हटाने का फैसला किया था. यही नहीं, पोर्टल ने कामरा का नाम परफॉर्म करने वाले आर्टिस्टों की लिस्ट से भी हटा दिया था. इसको लेकर अब कुणाल कामरा ने कंपनी को घेरा है (Kunal Kamra Letter To BookMyShow). उन्होंने पोर्टल को एक ओपन लेटर लिखकर उनके शो को देखने वाले दर्शकों की जानकारी सौंपने का आग्रह किया है.
कुणाल कामरा का BookMyShow को लेटर, लिस्ट से हटाने पर लिखा- 'मेरे दर्शकों का डेटा दीजिए'
कामरा ने लिखा, "मैं जो अनुरोध कर रहा हूं वो सरल है, कृपया सुनिश्चित करें कि आप मेरे सोलो शोज़ में आए दर्शकों की जानकारी सौंप दें, ताकि मैं अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकूं और एक उचित आजीविका की दिशा में काम कर सकूं."

सोमवार, 7 अप्रैल को X पर पोस्ट किए गए लेटर में कुणाल कामरा ने कहा कि वो समझते हैं कि BookMyShow को राज्य (सरकार) के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता है, और वो जानते हैं कि मुंबई लाइव मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र है. उन्होंने कहा,
"राज्य के सहयोग के बिना, कोल्डप्ले और गन्स एंड गुलाब जैसे प्रतिष्ठित शो संभव नहीं होंगे. हालांकि, मुद्दा ये नहीं है कि आप मुझे लिस्ट से हटा सकते हैं या नहीं. ये हमारे शो को लिस्ट करने के आपके विशेष अधिकार के बारे में है. कलाकारों को अपनी वेबसाइटों के माध्यम से अपने शो लिस्ट करने की अनुमति न देकर आपने मुझे उन दर्शकों तक पहुंचने से रोक दिया है, जिनके लिए मैंने 2017 से 2025 तक परफॉर्म किया है."
कुणाल कामरा ने आगे कहा,
"आप शो की लिस्टिंग के लिए रेवेन्यू का 10% हिस्सा लेते हैं, जो आपका बिजनेस मॉडल है. हालांकि, इससे एक महत्वपूर्ण मुद्दा सामने आता है. कोई भी कॉमेडियन चाहे कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, हम सभी को अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए एड पर प्रतिदिन 6,000 से 10,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ये लागत एक अतिरिक्त बोझ है जिसे हम कलाकार के रूप में वहन करते हैं."
इसके बाद कॉमेडियन ने एक अनुरोध किया. कामरा ने लिखा,
"मैं जो अनुरोध कर रहा हूं वो सरल है, कृपया सुनिश्चित करें कि आप मेरे सोलो शोज़ में आए दर्शकों की जानकारी सौंप दें, ताकि मैं अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकूं और एक उचित आजीविका की दिशा में काम कर सकूं. एक सोलो परफॉर्मर के रूप में, विशेष रूप से कॉमेडी की दुनिया में, हम शो और प्रोडक्शन दोनों करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर मैंने 30 अन्य कलाकारों के साथ पुणे कॉमेडी फेस्टिवल में प्रदर्शन किया, तो इसे कॉमेडी का सामूहिक डेटा माना जाएगा. लेकिन मेरे सोलो शो में आई ऑडियंस, मेरी ऑडियंस है. अगर आप मुझे सूची से हटाना चाहते हैं, तो कम से कम मैं उन तक पहुंच का हकदार हूं."
आखिर में कामरा ने लिखा,
"मैं अनुरोध करता हूं कि मुझे लिस्ट से न हटाएं, या मुझे वो डेटा प्रदान करें जो मैंने आपके मंच के माध्यम से अपने दर्शकों से प्राप्त किया है. आपकी समझ के लिए धन्यवाद."
कामरा ने कहा कि पोर्टल ये तर्क भी दे सकता है कि डेटा प्राइवेसी एक चिंता का विषय है. लेकिन उन्होंने येे भी कहा कि, कौन किस डेटा की सुरक्षा करता है और किससे, ये एक व्यापक बातचीत का विषय है.
बता दें कि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कामरा ने एक शो में कुछ टिप्पणी की थी. जिसको लेकर बाद में विवाद खड़ा हो गया था. मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में हुए उस शो में कामरा ने एक लोकप्रिय गीत 'भोली सी सूरत' की पैरोडी गाई थी. गीत के बोल में शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें 'गद्दार' कहा गया था. इसके बाद शिव सेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. मुंबई पुलिस ने कुणाल के खिलाफ FIR दर्ज की. इस बाबत कामरा को कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है. वहीं कॉमेडियन ने मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक के लिए अग्रिम अंतरिम जमानत ली हुई है. और अब बिगट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित BookMyShow ने कामरा के कॉन्टेंट को हटा दिया है.
वीडियो: Kunal Kamra VS Eknath Shinde controversy के मामले में विदेशी मीडिया ने क्या लिखा?