विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग की है. कामरा ने अपने ‘नया भारत’ प्रोग्राम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर टिप्पणी की थी. इस मामले में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया. उनको 31 मार्च तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है.
कुणाल कामरा मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे, एकनाथ शिंदे मामले पर अग्रिम जमानत मांगी, क्या दलील दी?
Kunal Kamra ने अपनी याचिका में बताया है कि जब से उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, तब से उन्हें सैकड़ों लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

कुणाल कामरा का कहना है कि वो तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहते हैं. इसलिए उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है. आज यानी 28 मार्च को जस्टिस सुंदर मोहन के समक्ष इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है. कॉमेडियन ने अपनी याचिका में बताया कि जब से उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, तब से उन्हें सैकड़ों लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने विवादित शो में जो गाने गाए, उन पर टी-सीरीज का कॉपीराइट नोटिस आ गया
कामरा ने अपने वीडियो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा था. ये शो मुंबई के ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में हुआ था. वीडियो के यूट्यूब पर अपलोड होते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘द हैबिटैट’ में तोड़फोड़ की. इस सिलसिले में 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
बाद में जब विवाद बढ़ा, तो कुणाल कामरा ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की निंदा की. कामरा ने कहा कि एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, इसलिए द हैबिटैट का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है.
मामले पर एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. वहीं, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वो हिंसा को सही नहीं मानते हैं. लेकिन सामने वाले को भी 'एक स्तर' बनाए रखना चाहिए.
वीडियो: संसद में आज: कुणाल कामरा के बयानों को लेकर संसद में सवाल? किसे जोकर और गांजा पीने वाला कहा गया?