मुंबई में शिंदे गुट की शिवसेना ने खार इलाके में स्थित स्टूडियो यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की है. बीते दिनों यहां कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक शो किया था. इसका वीडियो 23 मार्च रविवार को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. इस वीडियो को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से जोड़कर देखा जा रहा है. रविवार को तोड़फोड़ करने पहुंचे शिंदे गुट की शिवसेना के लोग इसी बात से नाराज़ थे. इस मामले में खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया है. कुल 19 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही कुणाल कामरा के ख़िलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की 'कॉमेडी' तो मच गया बवाल, शिवसेना वालों ने की जमकर तोड़फोड़
Kunal Kamra Eknath Shinde: कामरा पर यह FIR शिंदे गुट से विधायक मुराजी पटेल की शिकायत पर दर्ज की गई है. हाल ही में ‘नया भारत’ नाम से अपना यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी को तोड़ने और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक, कामरा पर FIR शिंदे गुट से विधायक मुराजी पटेल की शिकायत पर दर्ज की गई है. हाल ही में ‘नया भारत’ नाम से अपना यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी को तोड़ने और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें ‘गद्दार’ करार दिया.

कामरा ने ‘भोली सी सूरत’ गाने की तर्ज़ पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें “ठाणे के एक नेता” का ज़िक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण के बारे में टिप्पणी की. हालांकि, कामरा ने क्लिप में शिंदे का साफतौर पर नाम नहीं लिया.

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन लोगों के चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है, जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को धमकी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा,
कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं. वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं. महाराष्ट्र की बात तो दूर कुणाल कामरा भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे. हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलते हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा इधर-उधर घूमने के लिए स्वतंत्र न हों- न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में. कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे.”
वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई, 11 बजे.”
कामरा के पक्ष में उद्धव गुट के नेतादूसरी तरफ, शिवसेना UBT के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने रविवार रात स्टूडियो पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा,
मिंडे (शिंदे) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया. यहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया जो 100 फीसदी सच था. सिर्फ एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा.
उन्होंने आगे कहा, “वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमज़ोर करने का एक और प्रयास.” वहीं संजय राउत भी कामरा के पक्ष में खड़े दिखाई दिए. उन्होंने कहा,
कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया. देवेंद्र जी, आप कमज़ोर गृहमंत्री हो!
इस मामले पर अभी और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दी लल्लनटॉप समय-समय पर आपको अपडेट देता रहेगा.
वीडियो: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर का वीडियो वायरस, जले हुए पैसे दिख रहे हैं