प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से कई ऐसे वीडियो आए जो चर्चा के केंद्र में हैं. इनमें कई बाबाओं के साथ-साथ IIT वाले बाबा अभय सिंह, एंकर हर्षा रिछारिया और मोनालिसा भी शामिल हैं. कई ऐसे मामले भी हुए जिसमें कुछ बाबाओं ने यूट्यूबर्स (YouTubers in Kumbh) पर नाराजगी दिखाई. अब ऐसे यूट्यूबर्स को लेकर कुंभ के संतों ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि कुंभ में आध्यात्म की बात होनी चाहिए.
"संतों को जीने दें..." कुंभ मेले में Youtubers और रील बनाने वालों के लिए सख्त निर्देश
Mahakumbh में अखाड़ों से जुड़े संतों ने कहा है कि यूट्यूबर्स को धर्म-आध्यात्म की बात करनी चाहिए. तपस्वियों को दिखाना चाहिए, ना कि Harsha Richhariya, Monalisa और IITian बाबा Abhay Singh को दिखाना चाहिए.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मंच से यूट्यूबर्स को संबोधित किया. इंडिया टुडे से जुड़े संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, रवींद्र पुरी ने कहा,
यूट्यूबर्स का इतना बुरा हाल है. मुझे सैकड़ों फोन आते हैं (संतों के) कि यूट्यूबर्स ने उनका जीना मुश्किल कर रखा है. आप क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कैसे रहते हैं? संतों को जीने दीजिए, खुद जीएं हमें भी जीने दीजिए. ऐसा प्रयास मत कीजिए कि हमें कुछ करना पड़े. मैं सोशल मीडिया वालों से कहना चाहता हूं कि वैसे संतों को दिखाइए जो परंपरा के संत हैं. उनको दिखाइए जो भजन करते हैं. जो बीस-पच्चीस सालों से खड़े हैं, जो कभी सिंहासन पर नहीं बैठे, कभी भूमि पर नहीं बैठे.
ये भी पढ़ें: क्या कुंभ में साधुओं ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया? यूपी पुलिस ने सच बता दिया
"IITian बाबा को बताया मेंटल"निरंजनी अखाड़े की महिला महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने भी इसको लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा,
बड़ा दुख है कि कुछ यूट्यूबर अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए, त्याग करने वाले और तपोभूमि में आए संतों को दरकिनार कर रहे हैं. इन्होंने संतों का जीना मुश्किल कर दिया है. इन्हें कुंभ की वास्तविकता को दिखाना चाहिए ना कि हर्षा रिछारिया को. वो बेटी है. माला बेचने वाली बेटी मोनालिसा की खूबसूरती दिखा रहे हैं. आप वहां (कुंभ) की खूबसूरती को क्यों नहीं दिखा रहे.
उन्होंने आगे कहा,
यहां तो ये लोग (यूट्यूबर्स) सिर्फ इन तीन लोगों पर केंद्रित होकर रह गए हैं. मानो कि ये महाकुंभ हर्षा रिछारिया का हो गया हो, मोनालिसा का हो गया हो और मानसिक रूप से असंतुलित IITian बाबा का. वो तो बाबा है ही नहीं, वो मेन्टल बच्चा है.
ये भी पढ़ें: वायरल मोनालिसा के लिए कुंभ मेले में मुश्किलें खड़ी हो गईं, भीड़ के कारण माला भी नहीं बेच पा रहीं
“Harsha Richhariya ने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए…”जूना खड़े के संत महामंडलेश्वर ऋषि भारतीय ने कहा है,
कोई एक्ट्रेस अगर भगवा चोला पहन के स्नान करती हैं, और बिना संस्कार के ही अगर भगवा चोला पहनती हैं, तो उन संतों की भी गरिमा गिरती है जो सही संत हैं. हो सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए भगवा चोला पहना हो. लेकिन चैनल हर्षा को दिखा रहा है.
ऋषि भारतीय ने कहा कि कुंभ में धर्म और आध्यात्म की बात होनी चाहिए.
वीडियो: महाकुंभ में नागा साधु से अलग ये बाबा बुलेट की सवारी कर छात्रों पर क्यों भड़क गए?