The Lallantop

वायरल मोनालिसा के लिए कुंभ मेले में मुश्किलें खड़ी हो गईं, भीड़ के कारण माला भी नहीं बेच पा रहीं

Monalisa कुंभ मेले में माला बेचने आई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

post-main-image
मोनालिसा को देखने के लिए भीड़ लग रही है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) के लिए सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है. मोनालिसा इस मेले में माला बेचने आई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए. यूट्यूबर्स उनके इंटरव्यू लेने लगे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया कि भीड़ के कारण वो अपना काम नहीं कर पा रही हैं. 

सोशल मीडिया पर किए गए दावे के अनुसार, मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके कारण उनके लिए मेला घूमना और माला बेचना मुश्किल हो गया. वायरल वीडियो में उनके स्टॉल के पास लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी जा सकती है. कुछ लोग मोनालिसा को भीड़ से बचाते और चिल्लाते नजर आए. इस बीच एक महिला उनको शॉल से ढकती हैं. वीडियो देखें-

यूजर्स ने Monalisa के बारे में क्या कहा?

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मोनालिसा की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ ने लिखा कि इसका कारण देश में फैली बेरोजगारी है. 

Monalisa Viral Video
लोगों ने लिखा कि बेरोजगारी के कारण लोग मोनालिसा को घेर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जरूर जाएं, लेकिन इन बाबाओं से बचते-बचते, बहुत मारते हैं

कुमार गौरव नाम के यूजर ने लिखा,

इन सबका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है.

Kumbh Viral Girl
सोशल मीडिया यूजर का रिएक्शन.
“Monalisa को सुरक्षा मिले”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

प्लीज उसे अकेला छोड़ दो, वो तुम्हारी संपत्ति नहीं है.

सुधीर नाम के यूजर ने लिखा,

वो (मोनालिसा) बहुत बड़े खतरे में है. पुलिस को उसे सुरक्षा देनी चाहिए. ये सब मीडिया के कारण हो रहा है.

Monalisa Viral Kumbh Girl
यूजर्स ने लिखा कि मोनालिसा खतरे में हैं.

अभिषेक नाम के यूजर ने स्थानीय प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने लिखा,

अब उसे सिक्योरिटी की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान दे.

Kumbh Viral Girl
एक यूजर ने लिखा कि स्थानीय प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए.
“ऐसा नहीं करना चाहिए”

कुछ लोगो ने भीड़ की नैतिकता पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा,

किसी की बहन बेटी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.

Monalisa in Kumbh
सोशल मीडिया पर रिएक्शन.

एक यूजर ने लिखा कि ये कलयुग का आरंभ है. उन्होंने लिखा,

यही कलयुग का आरंभ है. इनको (भीड़ को) ईश्वर ना दिखा, इन्हें वहां मोनालिसा दिख गई. 

एक अन्य यूजर ने लिखा,

गंगा में पाप धोने गए थे और एक लड़की की सुंदरता पर मोहित हो गए.

Mahakumbh Viral Girl
यजर्स ने भीड़ की नैतिकता पर भी सवाल उठाए.

प्रयागराज में 13 जनवरी से कुंभ की शुरुआत हुई है जिसका समापन 26 फरवरी को होना है. इस बीच महाकुंभ मेले से कई लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. इनमें कई बाबा भी शामिल हैं.

वीडियो: महाकुंभ में नागा साधु से अलग ये बाबा बुलेट की सवारी कर छात्रों पर क्यों भड़क गए?