महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) के लिए सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है. मोनालिसा इस मेले में माला बेचने आई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए. यूट्यूबर्स उनके इंटरव्यू लेने लगे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया कि भीड़ के कारण वो अपना काम नहीं कर पा रही हैं.
वायरल मोनालिसा के लिए कुंभ मेले में मुश्किलें खड़ी हो गईं, भीड़ के कारण माला भी नहीं बेच पा रहीं
Monalisa कुंभ मेले में माला बेचने आई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर किए गए दावे के अनुसार, मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके कारण उनके लिए मेला घूमना और माला बेचना मुश्किल हो गया. वायरल वीडियो में उनके स्टॉल के पास लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी जा सकती है. कुछ लोग मोनालिसा को भीड़ से बचाते और चिल्लाते नजर आए. इस बीच एक महिला उनको शॉल से ढकती हैं. वीडियो देखें-
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मोनालिसा की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ ने लिखा कि इसका कारण देश में फैली बेरोजगारी है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जरूर जाएं, लेकिन इन बाबाओं से बचते-बचते, बहुत मारते हैं
कुमार गौरव नाम के यूजर ने लिखा,
इन सबका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है.

एक अन्य यूजर ने लिखा,
प्लीज उसे अकेला छोड़ दो, वो तुम्हारी संपत्ति नहीं है.
सुधीर नाम के यूजर ने लिखा,
वो (मोनालिसा) बहुत बड़े खतरे में है. पुलिस को उसे सुरक्षा देनी चाहिए. ये सब मीडिया के कारण हो रहा है.

अभिषेक नाम के यूजर ने स्थानीय प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने लिखा,
अब उसे सिक्योरिटी की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान दे.

कुछ लोगो ने भीड़ की नैतिकता पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा,
किसी की बहन बेटी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा कि ये कलयुग का आरंभ है. उन्होंने लिखा,
यही कलयुग का आरंभ है. इनको (भीड़ को) ईश्वर ना दिखा, इन्हें वहां मोनालिसा दिख गई.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
गंगा में पाप धोने गए थे और एक लड़की की सुंदरता पर मोहित हो गए.

प्रयागराज में 13 जनवरी से कुंभ की शुरुआत हुई है जिसका समापन 26 फरवरी को होना है. इस बीच महाकुंभ मेले से कई लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. इनमें कई बाबा भी शामिल हैं.
वीडियो: महाकुंभ में नागा साधु से अलग ये बाबा बुलेट की सवारी कर छात्रों पर क्यों भड़क गए?