The Lallantop

मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को मिला 'बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को बिजनेस टुडे इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कारों में 'बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी 'इम्पैक्ट आइकॉन ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला.

post-main-image
कुमार मंगलम का कॉर्पोरेट दुनिया में लंबा अनुभव है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बिजनेस टुडे इंडिया द्वारा आयोजित सालाना 'सीईओ पुरस्कार समारोह' में कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को सम्मानित किया गया. वो आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं. उन्हें ‘बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया है. इसी कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'इम्पैक्ट आइकॉन ऑफ द ईयर' का खिताब मिला.

57 साल के कुमार मंगलम का कॉर्पोरेट दुनिया में लंबा अनुभव है. मेटल सेक्टर में उन्होंने कई नई संभावनाओं के रास्ते खोले हैं. हाल ही में उन्होंने ‘हिंडाल्को इंडस्ट्री’ को लेकर नई घोषणा की. उन्होंने एल्यूमिनियम औक कॉपर (तांबे) के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.  

28 साल की उम्र में उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय की बागडोर संभाली थी. 1995 में उनके पिता की असामयिक मृत्यु हो गई. इसके बाद उनको कंपनी का अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद से पिछले तीन दशक में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं. कंपनी के कारोबार को उस समय के 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर आज 30 गुना से अधिक कर दिया है.

कुमार मंगलम बिड़ला की सफलता का एक कारण ये है कि उन्होंने तीन दशकों में बदलते समय और उपभोक्ता की पसंद के अनुसार अपने व्यवसाय में विविधता लाने की क्षमता दिखाई है.

बिजनेस टुडे के प्रोग्राम ‘BT MindRush 2025’ में उन्होंने कुछ अहम बातों की चर्चा की. उन्होंने कहा,

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करना जरूरी है लेकिन कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. विवेक से अहंकार पर नियंत्रण होना जरूरी है.
  • संगठन में तालमेल जरूरी है. उतना ही जरूरी है एक-दूसरे को सम्मान देना.
  • वैश्वीकरण का मतलब केवल अपने विचार थोपना नहीं है. बल्कि ये दोतरफा प्रक्रिया है. इसमें सीखना और सिखाना दोनों शामिल हैं.
  • किसी भी समूह को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत नेतृत्व की जरूरत होती है. ऐसा नेतृत्व जो अच्छी प्रक्रियाओं को अपनाने में मदद करे.
  • केवल नई जगहों पर विस्तार करने से काम नहीं चलता, वहां के सिस्टम में सही तालमेल भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें: शारदा सिन्हा समेत 7 को पद्म विभूषण, सुशील मोदी समेत 19 को पद्म भूषण, 113 को पद्म श्री सम्मान

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने भी इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को उसकी असली क्षमता तक पहुंचाने के लिए नए सुधारों की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में 16 प्रमुख उद्योगपतियों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया. ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं.  

वीडियो: कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी और सिंगर अनन्या बिड़ला का ये इंटरव्यू आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा