The Lallantop

कोलकाता के होटल में भीषण आग, 14 लोगों की जान चली गई

Kolkata Fire: घटना सेंट्रल कोलकाता के ऋतुराज होटल में हुई. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपायों की कड़ी निगरानी करने की भी अपील की है.

post-main-image
फायर ब्रिगेड की टीमों ने कई लोगों को बचाया. (फोटो- वीडियो ग्रैब)

कोलकाता के एक होटल में भीषण आग (Kolkata Fire) लग गई. हादसे में 14 लोगों (14 Killed In Fire At Kolkata Hotel) की जान चली गई. हादसा 29 अप्रैल देर शाम को हुआ. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है. आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, घटना सेंट्रल कोलकाता के ऋतुराज होटल में हुई. आग मंगलवार देर शाम क़रीब 8:15 पर लगी. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि अब तक 14 शवों को बरामद किया गया है. कई अन्य लोगों को बचाया गया है.

कमिश्नर वर्मा ने कहा,

आग पर काबू पा लिया गया है. बचाव अभियान अब भी जारी है. हादसे की जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ेंः 10 साल तक पैसा जोड़कर खरीदी फरारी, डिलीवरी के आधे घंटे बाद ही लग गई आग!

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य प्रशासन से प्रभावित लोगों को तुरंत बचाने की अपील की थी. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपायों की कड़ी निगरानी करने की भी अपील की. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

मैं राज्य प्रशासन से प्रभावित लोगों को तुरंत बचाने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें ज़रूरी मेडिकल और मानवीय मदद देने का आग्रह करता हूं. इसके अलावा, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपायों की समीक्षा और कड़ी निगरानी की अपील करता हूं.

वहीं, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भी कोलकाता निगम की आलोचना की है. न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा,

यह एक दुखद घटना है. आग लग गई. बहुत सारे लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हुए हैं. कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं हैं. मुझे नहीं पता कि निगम क्या कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोलकाता की महिला में मिला ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 कितना खतरनाक है, कैसे फैलता है?

10 दिन पहले नॉर्थ कोलकाता के पथुरियाघाटा स्ट्रीट में मौजूद एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी आग लगी थी. यहां कपड़ों का गोदाम था. यहां कमरे में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई थी. 

वीडियो: Indo-Pak Border पर तनाव, LoC पर लोगों ने जान बचाने के लिए क्या तैयारी की?