The Lallantop

पाइप काटने के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांधा, पिता ने पिटाई का भी आरोप लगाया है

Kaushambi Minor tied to tree: वायरल वीडियो में विक्टिम अंकित रोता हुआ दिखाई दे रहा है और कह रहा है कि उसने पाइप नहीं काटी. लेकिन वीडियो बना रहे लोग उस पर पाइप काटने का आरोप लगा रहे हैं.

post-main-image
पाइप तोड़ने के नाम पर नाबालिग को पेड़ से बांधा गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
author-image
अखिलेश कुमार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले से एक नाबालिग को पेड़ से बांधने की घटना सामने आई है. बताया गया कि पाइप तोड़ने के शक के नाम पर 15 साल के अंकित कुमार की पिटाई की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Minor tied to tree Kaushambi), जिसमें अंकित कह रहा है कि उसने पाइप नहीं काटी. जबकि वीडियो बनाकर ‘पिटाई कर रहे’ लोग उस पर पाइप काटने का आरोप लगा रहे हैं.

घटना करारी थाना क्षेत्र के सल्लाह गुवारा तैयबपुर गांव की है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, विक्टिम अंकित कुमार के पिता फूल चंद्र पासी ने करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि अंकित सुबह क़रीब 10 बजे दोस्तों के साथ खेलने के लिए पड़ोस के गांव ‘खरगू का पुरा’ गया था. इस दौरान वहां रहने वाले नन्हू यादव ने अंकित पर पानी की पाइप लाइन तोड़ने का आरोप लगाया.

ऐसे में अंकित को पकड़ा गया, रस्सी से पेड़ से बांध दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. विक्टिम अंकित कुमार के पिता फूल चंद्र ने न्याय की मांग की है. वहीं, अपने बेटे के अपमान की निंदा की है. बताया गया कि घटना 9 जनवरी की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है और पुलिस ने अब कार्रवाई की है.

मामले में सर्किल ऑफिसर (CO) शिवांक सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें नाबालिग पेड़ से बांधा हुआ है. CO शिवांक सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य ज़रूरी कार्रवाई भी की जा रही है. दोषियों के ख़िलाफ़ आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - धर्मांतरण के आरोप में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा, जय श्री राम के नारे…

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में विक्टिम अंकित रोता हुआ दिखाई दे रहा है. उसने किसी भी तरह की ग़लती से इनकार किया है. वो कह रहा है कि उसने पाइप नहीं काटी. लेकिन आरोपियों ने उसकी गुहार को अनसुना कर दिया और पास में खड़े किसी व्यक्ति ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. वो वीडियो में लगातार पाइप काटने का आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो: "घोड़ी पर चढ़ने नहीं देते", अजमेर से आई दलित दूल्हे की तस्वीर क्यों है खास?