The Lallantop

यूपी के कासगंज में मंगेतर के सामने युवती का 8 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में BJP नेता भी शामिल

कांग्रेस ने घटना को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है. पार्टी ने दावा किया आरोपियों में बीजेपी का एक युवा नेता भी शामिल है. वहीं योगी सरकार के प्रवक्ता ने कानून व्यवस्था का दावा करते हुए कहा कि सरकार जघन्य अपराधों में ये नहीं देखती कि कौन आरोपी किस पार्टी से जुड़ा है.

post-main-image
मंगेतर के सामने एक लड़की के साथ सामूहिक रेप का मामला सामने आया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कथित तौर पर मंगेतर के सामने एक लड़की के साथ सामूहिक रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने मंगेतर के साथ पिकनिक प्वाइंट पर घूमने गई थी. आरोप है कि इस दौरान 8 युवक लड़की को जबरन एक सुनसान जगह ले गए और कथित तौर पर बारी-बारी से उसका रेप किया. उसके मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा और बंधक बना लिया. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन की तलाश जारी है. उधर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि आरोपियों में से एक ‘बीजेपी का युवा नेता’ है.

इंडिया टुडे से जुड़े देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 10 अप्रैल की दोपहर करीब 2:30 बजे की है. लड़की कासगंज के झाल पुल के पास मंगेतर के साथ सड़क किनारे नहर के पास बैठी थी. पुलिस के मुताबिक इस दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और गंदे कॉमेंट्स करने लगे. आरोप है कि युवक के मना करने पर उसे बंधक बना लिया गया. इसके बाद लड़की को जबरन एक सुनसान जगह पर ले जाकर सभी आरोपियों ने रेप किया. उन्होंने पीड़िता के पैसे भी लूट लिए.

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता डर के मारे दो दिन तक चुप रही. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. तब जाकर पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. परिवार युवती को लेकर घटनास्थल पहुंचा और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी. पुलिस ने तत्काल आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. शुरुआती जांच करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के फोन से लड़की के कपड़े उतरवाने के वीडियो भी मिले हैं.

कासगंज जिले की SP अंकिता शर्मा ने बताया कि युवती से उसके मंगेतर के सामने रेप किया गया है. इस दौरान उसके पैसे भी छीन लिए गए. इस संबंध में सूचना मिलते ही विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कराई गई. इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की कोशिश की जाएगी.

विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
मामले पर सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने X पर दावा किया है कि गैंगरेप के आरोपियों में ‘बीजेपी का एक युवा नेता’ शामिल है. बीजेपी और मोदी सरकार के अभियान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के हवाले से विपक्षी दल ने लिखा, 

"यूपी के कासगंज में एक लड़की अपने मंगेतर के साथ घूमने निकली थी. इसी दौरान बीजेपी नेता अखिलेश सिंह और उसके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया. जहां एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की डफली बजाते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका 'लाडला' युवा नेता सरेआम एक लड़की की अस्मत लूट लेता है. ये बीजेपी की उसी घटिया सोच का नतीजा है. यह इकलौता मामला नहीं है कुलदीप सिंह सेंगर, प्रज्वल रेवन्ना, बृजभूषण शरण सिंह, चिन्मयानंद, संदीप सिंह, रामदुलार गोंड. बीजेपी के बलात्कारियों की यह लिस्ट बहुत लंबी है."

कांग्रेस ने आगे लिखा कि ये सब देखकर भी प्रधानमंत्री ‘मोदी का ज़मीर नहीं जाग रहा’. उनके लिए महिला सुरक्षा और सम्मान सिर्फ चुनावी भाषण और बड़े-बड़े बैनरों तक ही सीमित है.

वहीं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आरोपियों के गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश में कानून का राज होने का दावा किया. उन्होंने लिखा, “हाथ जोड़कर, लंगड़ाते हुई चाल में ये वो दरिंदे हैं, जिन पर कासगंज में गैंगरेप का आरोप है. इनकी केवल चाल नहीं बिगड़ी, बल्कि इनका हाल भी बुरा होने वाला है.”

BJP प्रवक्ता ने आगे लिखा गैंगरेप जैसे घिनौने अपराध की जानकारी मिलते ही 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. योगी सरकार में रेप को ‘लड़कों की गलतियां’ नहीं माना जाता है. अपराध करने वाले किसी भी पार्टी या जाति से जुड़े हों, कोई मुरव्वत नहीं बरती जाती है.

वीडियो: वाराणसी गैंगरेप के आरोपियों पर भीड़ ने किया हमला