बेंगलुरु में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न की घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु जैसे ‘बड़े शहरों में ऐसे मामले होते रहते हैं’. हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके बयान की आलोचना की है.
बेंगलुरु यौन उत्पीड़न पर कांग्रेस मंत्री बोले, "बड़े शहरों में ऐसा हो जाता है"
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो काफी वायरल हुआ. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की के मुताबिक, सुड्डागुंटेपल्या के भारती लेआउट पर एक शख्स दो महिलाओं का पीछा करते हुए देखा गया. बाद में वो शख्स एक महिला से जबरदस्ती करता दिखता है.

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो काफी वायरल हुआ. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की के मुताबिक, सुड्डागुंटेपल्या के भारती लेआउट पर एक शख्स दो महिलाओं का पीछा करते हुए देखा गया. बाद में वो शख्स एक महिला से जबरदस्ती करता दिखता है. वीडियो में साफ दिखा कि उसने किस तरह महिला को पकड़ा और उसका यौन उत्पीड़न किया. फुटेज में देखा जा सकता है कि इस अनुभव से दोनों महिलाएं बुरी तरह सहम जाती हैं, और वहां से भाग जाती हैं. घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है.
बाद में इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा,
“इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में यहां-वहां होती रहती हैं. जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी होगी, वो कानून के अनुसार की जाएगी. मैंने अपने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.”
वहीं बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 75 (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) के तहत मामला दर्ज किया है. DCP साउथ ईस्ट बेंगलुरु सारा फातिमा ने मीडिया को बताया,
"एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमने मामला दर्ज कर लिया है. हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जिसने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. हमने पीड़िता से भी बात की है. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वीडियो बहुत साफ नहीं है, इसलिए उसकी (आरोपी की) पहचान करने में समय लग रहा है. पांच टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं."
कांग्रेस विधायक और कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निंदा की है. BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए महिलाओं की इज्जत पर आक्रमण एक ‘छोटी घटना’ है.
शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
क्या 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा जी का यह खोखला नारा था? क्या इसे तब्दील करके बना देना चाहिए ‘लड़की हूं तो कांग्रेस शासित प्रदेशों में क्या बच सकती हूं’? कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान ने हमें शर्मिंदगी महसूस करने पर मजबूर कर दिया है. आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय गृह मंत्री का ऐसा बयान आता है, जैसे वो आरोपी के साथ खड़े हैं.
पूनावाला ने याद दिलाया कि जी परमेश्वर ने ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है. उनके मुताबिक, 2017 में बेंगलुरु में न्यू ईयर के दौरान ‘बड़े पैमाने’ पर यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुई थीं, तब भी जी परमेश्वर ने कहा था यह छोटी घटना है.
BJP ने जी परमेश्वर को पद से हटाने की मांग की है.
वीडियो: शराब के नश में इस डायरेक्टर ने भीड़ पर चला दी कार