Ex DGP Om Prakash Murder: कर्नाटक पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. रविवार, 20 अप्रैल को उनका शव बेंगलुरु स्थित उनके घर में मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर को उनका अपनी पत्नी पल्लवी के साथ झगड़ा हुआ था. आरोप है कि झगड़े के दौरान पल्लवी ने उनके ऊपर पहले ‘लाल मिर्च पाउडर’ फेंका, उन्हें बांध दिया और फिर चाकू घोप कर उनकी हत्या कर दी. आरोप है कि 68 साल के ओम प्रकाश पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.
पूर्व DGP हत्याकांड: लाल मिर्च फेंकी, बंधक बनाया, फिर घोपे चाकू, बेटे ने दी डराने वाली डिटेल्स
ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच एक प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक ने इस प्रॉपर्टी को अपने एक रिश्तेदार को ट्रांसफर कर दिया था. इसी को लेकर पति-पत्नी का झगड़ा मारपीट में बदल गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या में उनकी बेटी की कोई भूमिका है या नहीं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच एक प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक ने इस प्रॉपर्टी को अपने एक रिश्तेदार को ट्रांसफर कर दिया था. इसी को लेकर पति-पत्नी का झगड़ा मारपीट में बदल गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या में उनकी बेटी की कोई भूमिका है या नहीं. ओम प्रकाश के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है. बेंगलुरु पुलिस की DCP (साउथ ईस्ट) सारा फातिमा ने मीडिया को बताया,
पोस्टमार्टम के बाद हमने शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके बेटे को सौंप दिया है. अंतिम संस्कार विल्सन गार्डन में किया जाएगा. शव को HSR लेआउट में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है.
बताया जा रहा है कि पल्लवी Schizophrenia नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटायर्ड DGP की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी पल्लवी ने एक अन्य पुलिसवाले की पत्नी को बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. तब उस महिला ने अपने पति को इस बात की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया.
क्राइम सीन पर पहुंचने पर पुलिस ने पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इन दोनों से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की.
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश के शरीर पर कई घाव मिले हैं. हमले में दो चाकुओं का इस्तेमाल किया गया है. वहीं उनके बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी मां और बहन डिप्रेशन में थीं और उन्होंने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकियों के बाद ओम प्रकाश अपनी बहन के घर चले गए थे.
कार्तिकेश ने कहा,
मेरी मां पल्लवी पिछले एक हफ्ते से मेरे पिता ओमप्रकाश (रिटायर्ड DGP और IGP) को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. इन धमकियों की वजह से मेरे पिता अपनी बहन सरिता कुमारी के घर रहने चले गए थे. दो दिन पहले मेरी छोटी बहन कृति, सरिता कुमारी के घर गई और मेरे पिता ओमप्रकाश पर घर वापस आने का दबाव बनाया. वो उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई.
कार्तिकेश ने कहा कि जब यह घटना हुई तो वो घर पर नहीं थे. उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके जानकारी दी, तब वो आए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि उनकी मां और बहन उनके पिता की हत्या में शामिल हैं.
ओम प्रकाश 1981 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के अधिकारी थे. उन्हें मार्च 2015 में पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने फायर और इमजरेंसी सर्विस और होम गार्ड का भी नेतृत्व किया था. मूल रूप से बिहार के रहने वाले ओम प्रकाश के पास जियोलॉजी में मास्टर डिग्री थी.
वीडियो: Karnataka के पूर्व DGP अपने घर पर मृत मिले, बेंगलुरु पुलिस ने क्या कार्रवाई की?