The Lallantop

कार चालक से 75 लाख की लूट, पुलिस ने गाड़ी खोजी, फिर जो मिला उसे देख 'पीड़ित' को ही धर लिया

सोना व्यापारी सूरज वनमाने ने 15 नवंबर को बेलगावी जिला पुलिस के संकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उस दिन वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक व्यापारिक सौदा पूरा करने के बाद केरल लौट रहे थे. तभी रास्ते में डकैतों ने उन्हें लूट लिया.

post-main-image
पुलिस ने बताया है कि शिकायतकर्ता की कार में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है. (सांकेतिक फोटो/आजतक)

कर्नाटक में डकैती का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने चोरी के आरोप में शिकायतकर्ता और उसके साथियों को ही हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया है कि शिकायतकर्ता की कार में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोना व्यापारी सूरज वनमाने ने 15 नवंबर को बेलगावी जिला पुलिस के संकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि उस दिन वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक व्यापारिक सौदा पूरा करने के बाद केरल लौट रहे थे. उस समय उनके साथ कथित तौर पर 75 लाख रुपये की लूट हुई. सूरज ने कहा कि लुटेरों ने उनका पीछा किया. पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर उन्हें बंदूक की नोक पर कार से बाहर निकलने के लिए धमकाया. उन्होंने आरोप लगाया कि लुटेरे उनकी कार लेकर भाग गए जिसमें भारी कैश था.

पुलिस ने बताया कि उसने मामला दर्ज कर लिया था. कार का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई. बाद में कार पुलिस को बेलगावी के हुक्केरी तालुक के नेरली गांव के पास लावारिस हालत में मिली. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरज ने दावा किया था कि उसने सोने के गहने बेचे थे और कार में एक विशेष रूप से बनाए गए बॉक्स में 75 लाख रुपये रखे थे. लेकिन जब पुलिस ने कार को जब्त किया तो, कार में 1.01 करोड़ रुपये की नकदी मिली.

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में चंबल स्टाइल डकैती, पर्चा चिपका कर डेडलाइन दी और लूट भी लिया

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर एस गुलेड ने 18 नवंबर को बताया कि शिकायतकर्ता ने 2×2 फीट का एक बॉक्स लगाया था. जिसकी गहराई छह इंच थी. इसे खोलने के लिए एक बटन भी था. गुलेड ने कहा,

"हमने सूरज, उसके वाहन चालक आरिफ शेख और उसके दोस्त अजय सरगर को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया है. हमें संदेह है कि उन्होंने पैसे चुराने के लिए डकैती की कहानी गढ़कर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की."

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सोने के गहने केरल में भारत नाम के एक व्यक्ति के थे. उसने सूरज को, दो लोगों को गहने बेचने के लिए भेजा था. कथित डकैती तब हुई जब सूरज और उसके साथी लौट रहे थे.

वीडियो: तारीख: कैसे हुई देश की सबसे बड़ी डकैती, कैसे फरार हुआ लुटेरा?