उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पालतू कुत्ते ने अपनी ही मालकिन की जान (Kanpur Woman Attacked by Dog) ले ली. कुत्ता जर्मन शेफर्ड ब्रीड का है. खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, नगर निगम की टीम ने कुत्ते को कब्जे में ले लिया है. वहीं स्थानीय लोग एक बार फिर पालतू कुत्तों से अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.
जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपनी बुुजुर्ग मालकिन की जान ले ली, कई जगहों से नोच खाया
घटना कानपुर शहर के विकास नगर इलाके की है. मोहिनी देवी अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को खाना देने गईं. थोड़ी देर बाद कुत्ते के भौंकने की आवाजें आने लगीं. उनके परिवार वालों को लगा कि उनका जर्मन शेफर्ड शायद किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है. लेकिन फिर उन्हें महिला के चीखने की आवाज आई.

घटना विकास नगर की है. मोहिनी देवी के घर में उनकी बहु किरण और पोता धीर प्रशांत त्रिवेदी रहते हैं. पिछले सप्ताह घटना वाले दिन सब अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. मोहिनी देवी अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को खाना देने गईं. थोड़ी देर बाद कुत्ते के भौंकने की आवाजें आने लगीं. कमरे में मौजूद लोगों को लगा कि उनका जर्मन शेफर्ड शायद किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है. लेकिन फिर उन्हें महिला के चीखने की आवाज आई.
घरवाले जब बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि मोहिनी देवी लहुलुहान होकर फर्श पर पड़ी हैं. उनकी उम्र 80 साल से ऊपर बताई गई है. कुत्ते ने उनके चेहरे, पेट और कमर पर बुरी तरह काटा था. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
स्थानीय पार्षद राजकिशोर यादव ने पुलिस और नगर निगम को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी उसे अपने साथ ले गए. पार्षद ने कहा,
कुत्ते ने महिला को कई जगह से फाड़ डाला. ये दुखद घटना है. इस घटना से उन सब लोगों में डर समा गया है जिन्होंने कुत्ता पाल रखा है. डर है कि पालतू कुत्ते कहीं अपने घरवालों पर ही हमला न कर दें. जिस कुत्ते को महिला ने अपने बच्चे की तरह पाला, उसको इतना संभाला… उसी की हत्या कर दी. कुत्ते ने महिला की ऐसी स्थिति कर दी थी कि उनके बहु-बेटे भी पास नहीं जा पा रहे थे.
पालतू कुत्तों को लेकर उन्होंने कहा,
नगर निगम की टीम जांच करेगी… हम प्रयास करेंगे कि जिन घरों में भी कुत्ते पाले गए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन हो. उनकी जानकारी नगर निगम के पास उपलब्ध कराई जाए. ये बहुत बड़ा विषय है. इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल जाती है. पूरे इलाके में सन्नाटा हो गया है.
ये भी पढ़ें: बैग में लाखों के गहने लेकर मंदिर पहुंचा था परिवार, कुत्ता लेकर भाग गया, वीडियो भी सामने आया
"दादी ने डंडे से मारा था, इसलिए हमला किया…"मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मृतका के पोते ने नगर निगम में आवेदन दिया और कुत्ते को वापस मांगा. निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके निरंजन के हवाले से बताया गया कि महिला के पोते ने एक हलफनामा दिया है. उसमें बताया गया कि कुत्ता हिंसक नहीं था. पोते के मुताबिक, दादी ने कुत्ते को डंडे से मार दिया था इसलिए उसने हमला किया. उसने हलफनामा में ये भी लिखा कि वो भविष्य में इस तरह की घटना की जिम्मेदारी लेता है. मृत महिला के पोते ने ये भी लिखा कि कुत्ते के कारण उनके घर पर कोई खाना नहीं खा रहा है.
वीडियो: सेहत : कुत्ता काट ले तो क्या बिल्कुल नहीं करना, डॉक्टर से जान लीजिए