कानपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल का वार्ड कुछ ही देर में एक मीटिंग हॉल में तब्दील हो गया. ‘पेशेंट बेड’ पर पेशेंट नहीं, बल्कि मीटिंग में शामिल होने आए कार्यकर्ता नजर आए. यूं तो अस्पताल में बेन्च तीमारदारों के लिए रखी गई थीं, लेकिन वक्त की नजाकत को देखते हुए फिलहाल के लिए उन पर महिला कार्यकर्ता बैठी हुईं नज़र आईं. पेशेंट केयर वॉर्ड को मीटिंग हॉल का लुक देने के लिए बाकायदा होल्डिंग भी लगाई गई. इसके बाद मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष महोदय ने बेड पर लेटे-लेटे ही मोर्चा संभाला और मीटिंग शुरू करने का आदेश दिया.
BJP नेता ने अस्पताल को बना दिया दफ्तर, कार्यकर्ता आए...होर्डिंग भी लगी और मीटिंग हो गई
Kanpur: यहां BJP जिलाध्यक्ष ने हॉस्पिटल के मरीज वॉर्ड में ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. लेकिन किसी दफ्तर या सभागार में न होकर, ये मीटिंग आखिर अस्पताल में क्यों हुई? बताते हैं.

ये मीटिंग कानपुर BJP के अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रखी थी (Kanpur BJP Meeting). लेकिन किसी दफ्तर या सभागार में न होकर, ये मीटिंग आखिर अस्पताल में हुई. पूरा मामला बताते हैं.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में BJP ने अनिल दीक्षित को कानपुर उत्तर जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था. जिलाध्यक्ष बनने के महज एक दिन बाद ही उनके साथ एक हादसा हो गया और घर में सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनकी जांघ की हड्डी टूट गई. इसके बाद उन्हें कानपुर के ही आर्य नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनका ऑपरेशन हुआ और तब से वे यही भर्ती हैं.
बता दें कि योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के मौके पर कानपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष ने मीटिंग बुलाई. चूंकि, वे चलने-फिरने में असमर्थ थे. इसलिए उन्होंने अस्पताल में ही मीटिंग बुलाने का फैसला किया. इस मीटिंग में दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए. पुरुष पदाधिकारियों को पेशेंट बेड पर बैठाया गया. वहीं, महिला पदाधिकारियों को तीमारदारों की बेन्च पर बैठाया गया.
अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर मौजूद पेशेंट केयर वार्ड में उनके बेड के पीछे BJP की अस्थायी होल्डिंग लगाई गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अस्पताल के बेड से ही मीटिंग की. जबकि बाकी पदाधिकारी अगल-बगल और पेशेंट बेड पर बैठे नजर आए. आधे घंटे तक चली इस बैठक में आगामी पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.
ये भी पढ़ें: फूलों की जगह 'जूतों का बुके', सतह पर आई कानपुर बीजेपी की जूतम पैजार
मीटिंग के बारे में बात करते जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा,
‘पार्टी का काम कभी रुकना नहीं चाहिए, इसलिए अस्पताल में ही बैठक करनी पड़ी. इस मीटिंग में आगामी 14 अप्रैल तक पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. जिनमें जिलेभर में कई आयोजन किए जाएंगे.’
अपनी सेहत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा है और डॉक्टरों ने बताया है कि दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
वीडियो: कानपुर में महिला ने पति की हत्या कर जेब में रख दी ताकत की दवा, पुलिस ने क्या बताया?