The Lallantop

यूपी की जेल से बाहर निकलते ही कैदी ने किया गजब डांस, पुलिस भी तालियां रोक ना सकी

Kannauj Jail से एक वीडियो वायरल है. जिसमें शिवा नागर नाम का कैदी रिहा होते ही गेट पर ही खुशी से डांस करने लगता है. ये कैदी 9 महीने से जेल में बंद था. अनाथ होने की वजह से इसकी रिहाई रुकी हुई थी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से उसे रिहाई मिली.

post-main-image
रिहाई के बाद कैदी की खुशी का डांस वायरल (तस्वीर: इंडिया टुडे )

कन्नौज की जिला जेल से एक कैदी का अनोखा वीडियो वायरल है. वीडियो में शिवा नागर नाम का कैदी जेल से बाहर निकलते ही गेट पर खुशी से डांस (Prisoner Dance) करने लगता है. उसका डांस देख पुलिसकर्मी ताली बजा कर उसका उत्साह बढ़ाने लगते हैं. ये कैदी 9 महीने से जेल में बंद था. बताया गया कि अनाथ होने की वजह से इसकी रिहाई रुकी हुई थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिस पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े नीरज श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक कन्नौज जिला जेल (Kannauj Jail) में दो कैदी बंद थे, जिनकी रिहाई कराने वाला कोई नहीं था. पहले कैदी शिवा नागर को नशीले पदार्थों से जुड़े मामले के चलते गिरफ्तार किया गया था. उसे 1 साल की सजा सुनाई गई थी. शिवा ने 9 महीने जेल में काट भी लिए. उसकी रिहाई के लिए मात्र 1 हजार रुपये चाहिए थे, लेकिन अनाथ होने के कारण उसकी रिहाई कराने कोई नहीं आया. 

वहीं कन्नौज जेल में ही एक दूसरा कैदी, अंशू गिहार भी बंद था. उसके परिवार की माली इतनी खराब थी कि पैरवी के पैसे नहीं थे. अंशू की जमानत एक महीने पहले हो गई थी.

ये भी पढ़ें - माला से नोट छीनकर भागा चोर, शादी छोड़ दूल्हे ने उसे दौड़ा लिया, पहले कूटा फिर...वीडियो गजब वायरल है!

ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की नजर दोनों कैदियों पर पड़ी. यह एक संस्था है जो गरीब, जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगों तक लीगल सर्विस पहुंचाने का काम करती है. इसी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चंद्रोदय कुमार और सचिव श्रीमती लवली जायसवाल ने रिहाई की पहल की. संविधान दिवस (Constitution Day) का दिन था. चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी ने मामले की पैरवी की और कोई मेहताना नहीं लिया. वहीं शिवा के जुर्माने के पैसे एक स्वयंसेवी संस्था ‘कुछ कोशिशें’ ने जमा किए. इस तरह दोनों कैदियों की रिहाई संभव हो सकी.  

इसके बाद बुधवार, 27 नवंबर के दिन शिवा जेल से बाहर आया. आप वीडियो देखिए. 

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने का बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दिनेश कुमार नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,

‘जिसे (इसे) डांस इंडिया डांस में होना चाहिए, जेल से ब्रेकअप डांस में कर रिया है.’

Social media
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

एक और यूजर मोहम्मद नियाज ने शिवा को तुरंत वहां से भाग जाने की सलाह दी और कहा,

‘भाग जा भाई जल्दी वहां से.’

Social media
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं एक यूजर ने शिवा के डांस की तुलना मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से कर दी,

‘रेमो डिसूजा भी फैल है इसके आगे.’

Remo
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

शिवा नागर के डांस को देख जेल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और जिला प्राधिकरण की टीम ने ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया और शिवा को सही जीवन जीने की प्रेरणा भी दी. आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: क्या है PAN 2.0? सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है