भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफ़ी से जुड़े मैच दुबई में खेले जा रहे हैं. इसी दुबई से आते हुए कन्नड फ़िल्म एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार किया गया है (Ranya Rao caught smuggling gold). आरोप है कि रान्या दुबई से 14.8 किलो सोने की तस्करी की कोशिश कर रही थीं, जिनकी क़ीमत 12 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई गई.
दुबई से गोल्ड स्मगलिंग कर रही थीं साउथ की ये मशहूर हिरोइन, एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं, 12 करोड़ का सोना बरामद
Kannada Actress Arrested For Smuggling Gold: अधिकारियों के मुताबिक़, रान्या राव बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. इसी के चलते वो निगरानी में थीं. अधिकारियों ने पाया कि वो 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की ख़बर के मुताबिक़, ये गिरफ़्तारी 3 मार्च को हुई थी. जब रान्या एमिरेट्स की फ़्लाइट से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं. इसके बाद 3 मार्च को उन्हें आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया. कोर्ट ने रान्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव ने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थीं. कथित तौर पर उनके जैकेट के अंदर भी सोना मिला है. दरअसल, डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की टीम ने ख़ुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. DRI के अधिकारियों के मुताबिक़, रान्या राव बार-बार की अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. इसी के चलते वो निगरानी में थीं.
अधिकारियों ने पाया कि वो 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं. ऐसे में इललीगल एक्टीविटी का शक पैदा हुआ. अधिकारियों का ये भी कहना है कि रान्या ने कस्टम की जांच से बचने की भी कोशिश की. इसके लिए उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट्स का भी हवाला दिया. उन्होंने एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट हासिल करने के लिए स्थानीय पुलिस से भी ‘कॉन्टैक्ट किया’.
द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, अधिकारी इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कि क्या उनके पिता या किसी अधिकारी को इसके बारे में पता था.
अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस ने अकेले ही ये काम किया. या वो दुबई और भारत के बीच के किसी बड़े सोना तस्करी करने वाले गैंग का हिस्सा थी.
बताते चलें, रान्या राव ने तीन फ़िल्मों में लीड में काम किया है. इनमें 2014 की फ़िल्म माणिक्य भी शामिल है. इसमें उन्होंने सुदीप के साथ पहली बार काम किया था. 2016 की तमिल फ़िल्म वाघा और 2017 की कन्नड़ फ़िल्म पटकी में भी वो लीड रोल में रहीं.
वीडियो: तारीख: इस बिल्डिंग में रखा गया है 46 लाख किलो सोना, सुरक्षा कैसे की जाती है?