The Lallantop

कुणाल कामरा को लेकर हंसल मेहता से भिड़ गईं कंगना रनौत, 'मूर्ख' कहा तो निर्देशक ने भी दिया जवाब

हंसल मेहता ने कंगना के घर को लेकर हुई कार्रवाई और द हैबिटेट स्टूडियो में शिवसैनिकों की तोड़फोड़ में अंतर बताया. इसी को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई (Kangana Ranaut vs Hansal Mehta). कंगना ने मेहता पर ‘एजेंडा’ चलाने तक का आरोप लगा दिया है.

post-main-image
कंगना ने कामरा पर तंज कसते हुए कहा कि ये कौन लोग हैं और इनके खुद के क्या क्रेडेंशियल हैं. (फोटो- PTI/X)

कुणाल कामरा और उनके हालिया शो को लेकर मचे बवाल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत की जाने-माने फिल्म निर्देशक हंसल मेहता से ठन गई. कंगना ने कहा था कि जब उनके घर के एक हिस्से पर कार्रवाई हुई थी, तब भी कुणाल कामरा ने तंज कसा था. इसके बाद हंसल मेहता ने कंगना के घर को लेकर हुई कार्रवाई और द हैबिटेट स्टूडियो में शिवसैनिकों की तोड़फोड़ में अंतर बताया. इसी को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई (Kangana Ranaut vs Hansal Mehta). कंगना ने मेहता पर ‘एजेंडा’ चलाने तक का आरोप लगा दिया है.

कंगना रनौत और हंसल मेहता के बीच विवाद हंसल के X पर किए गए एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ. 25 मार्च को हंसल ने एक पोस्ट में सवाल किया कि क्या कंगना के घर में तोड़फोड़ की गई थी? उन्होंने एक पोस्ट के जवाब में लिखा,

“क्या उनके (कंगना रनौत) घर में तोड़फोड़ की गई थी? क्या गुंडे उनके घर में घुसे थे? क्या उन्होंने उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने के लिए ऐसा किया या कथित FSI उल्लंघन के लिए? कृपया मुझे बताएं. शायद मुझे तथ्य नहीं पता.”

हंसल मेहता के इसी पोस्ट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने इसे रीट्वीट किया. कंगना ने बताया कि उन्हें ‘हरामखोर’ कहा गया था, और डराया-धमकाया गया था. मंडी से बीजेपी की सांसद ने लिखा,

“उन्होंने मुझे हरामखोर जैसे नामों से पुकारा, मुझे धमकाया, देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस दिया और अगली सुबह कोर्ट खुलने से पहले ही बुलडोजर से पूरे घर को ध्वस्त कर दिया. हाई कोर्ट ने तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया था. उन्होंने (कुणाल कामरा) इस पर मेरी हंसी भी उड़ाई, और सार्वजनिक रूप से मुझे अपमानित भी किया.”

कंगना ने हंसल मेहता को जवाब देते हुए ये भी कहा कि उनकी ‘असुरक्षा ने उन्हें मूर्ख बना दिया’ है. कंगना ने आगे लिखा,

“ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और सामान्यता ने न केवल आपको मूर्ख बना दिया है, बल्कि इसने आपको अंधा भी कर दिया है. ये कोई थर्ड क्लास सीरीज या क्रूर फिल्म नहीं है जो आप बनाते हैं. मेरे कष्टों से संबंधित मामलों में अपने मूर्खतापूर्ण झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश न करें, इससे दूर रहें.”

कंगना के इस पोस्ट के बाद हंसल मेहता का जवाब भी आया. उन्होंने कंगना को ‘Get well soon’ कहकर अपनी बात को खत्म किया.

इससे पहले कंगना ने एकनाथ शिंदे पर बात करते हुए कहा,

“आप कोई भी हों, किसी का अपमान करना ग़लत है. एक इंसान के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है. आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. शिंदे जी किसी ज़माने में रिक्शा चलाया करते थे. आज वो अपने दम पर इतना आगे आए हैं.”

द हैबिटेट स्टूडियो पर कार्रवाई लीगल

कंगना ने कुणाल कामरा द्वारा उनके ऊपर किए गए तंज का भी ज़िक्र किया. उनका मकान 2020 में तब चर्चा में आया था, जब BMC ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए इसके कुछ हिस्सों को गिरा दिया था. बाद में कुणाल कामरा ने अपने शो 'शट अप या कुणाल' में शिवसेना नेता संजय राउत का इंटरव्यू करते हुए इस पर बात की थी. कामरा ने कहा था- "मेरे को तो अच्छा लगा, अच्छा किया."

इस पर ANI के रिपोर्टर ने कंगना रनौत से सवाल किया तो उन्होंने कहा,

“मेरे मकान पर जब अवैध कार्रवाई की गई थी, तो कुणाल कामरा मेरे ऊपर मजाक बना रहे थे. अब जो कार्रवाई (द हैबिटेट स्टूडियो पर) हुई है, वो लीगल है. लेकिन मैं उस हादसे को इस हादसे से बिल्कुल नहीं जोडूंगी. दोनों बिल्कुल मेल नहीं खाते.”

कंगना ने कामरा पर तंज कसते हुए कहा कि ये कौन लोग हैं और इनके खुद के क्या क्रेडेंशियल हैं. उन्होंने कामरा के लिए कहा कि ये लोग ख़ुद ज़िंदगी में कुछ कर नहीं पाए. उन्होंने कहा,

“मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें, तो साहित्य में लिखें. जैसे फिल्मों में डायलॉग राइटिंग होती है, स्क्रिप्ट राइटिंग होती है.”

कुणाल कामरा के कॉमेंट पर हो रहे विवाद पर कंगना रनौत ने कहा कॉमेडी के नाम पर गाली-गलौज करना सही नहीं है.

वीडियो: कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद पर कंगना रनौत का आया बयान, BMC की कार्रवाई पर क्या बोलीं?