The Lallantop

'मर्डर' की रील बनाई, ऐसा वायरल हुए कि सीधा जेल पहुंच गए

Kalaburagi Fake Murder Scene: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों के शरीर पर ख़ून जैसा कोई लाल लिक्विड लगा हुआ है. वीडियो इतना भयावह है कि आसपास के लोग डर गए. अब पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है.

post-main-image
कलबुर्गी के हुमानाबाद रिंग रोड में रील बनाने के लिए ये किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले में दो युवकों को वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. युवकों को ‘हत्या’ की रील बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. स्थानीय पुलिस ने रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ये कार्रवाई की. वायरल रील को आप जब पहली बार देखेंगे तो प्रतीत होगा कि बीच सड़क एक शख्स हथौड़ा लेकर दूसरे शख्स की हत्या का प्रयास कर रहा है. लेकिन हकीकत में दोनों ही युवक एक्टिंग कर रहे थे. 

वायरल रील में दोनों के शरीर पर ख़ून जैसा कोई लाल लिक्विड सना हुआ है. आरोप है कि वीडियो इतना भयावह है कि आसपास के लोग डर गए. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो 17 मार्च की देर रात कलबुर्गी के हुमनाबाद रिंग रोड पर बनाया गया था. सायबन्ना और सचिन नाम के दो युवकों ने ये रील बनाया था. 

पुलिस ने बताया कि वीडियो में सायबन्ना, सचिन के ऊपर बैठ गया और उसे हथौड़ा से मारने का नाटक करने लगा. जबकि सचिन ज़मीन पर ‘खून’ से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने बताया कि दोनों के चेहरे भी ‘ख़ून’ से सने हुए थे. इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. 

ये भी पढ़ें - रील्स देखना इतना अच्छा क्यों लगता है? कैसे छोड़ें रील्स का एडिक्शन? 

अधिकारियों ने बताया कि कलबुर्गी उपनगरीय पुलिस को जब उनकी हरकत और उससे उपजी अराजकता के बारे में पता चला, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की गई, जिससे पता चला कि ये सब नकली था. दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.

डॉक्टर रील देखता रहा, मरीज की मौत

कुछ महीने पहले रील के चलते एक डॉक्टर की ‘लापरवाही’ सामने आई थी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले में एक महिला पेशेंट की मौत हो गई. जान गंवाने वाली पेशेंट के परिवारवालों का आरोप था कि डॉक्टर इलाज करने के बजाय मोबाइल में रील्स देख रहे थे. डॉक्टर का नाम आदर्श सेंगर बताया गया. वो ज़िला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे. मामला मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल का था.

वीडियो: सेहतः रील्स देखने की लत ऐसे छोड़ें!