बाइक और कार मॉडिफिकेशन के अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं. बुलेट के साइलेंसर से लेकर कारों के चौड़े-चौड़े टायरों तक, युवा सड़क के नियमों को ताक पर रखकर अपने शौक पूरे करते नज़र आते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कैथल ज़िले से आया है. यहां ट्रैफ़िक पुलिस ने 24 इंच चौड़े टायर वाले थार को रोका और 23 हज़ार का चालान काट दिया. क्योंकि मौक़े पर गाड़ी के कागज़ नहीं थे. थार को ज़ब्त कर जांच के लिए भेजा गया. असली कहानी जांच के बाद सामने आई. पता चला कि ये थार 19 साल पहले बोलेरो थी.
ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड 'थार' पकड़ी, चालान भी काट दिया, फिर पता चला ये तो 'बोलेरो' है
Kaithal traffic Police ने गाड़ी ज़ब्त करते हुए चालक पर 23 हजार का जुर्माना लगाया था. पुलिस के मुताबिक नियमों के खिलाफ जाकर मॉडिफिकेशन किया गया था. कार में चौड़े टायर लगाये गए थे. साथ ही गाड़ी के कागजात भी नहीं थे. लेकिन असली कहानी तो जांच के बाद सामने आई.
आजतक की ख़बर के मुताबिक़, ट्रैफ़िक पुलिस ने चालान काटने के जो वजहें बताईं, उनमें गाड़ी के कागज़ ना होना, कार को ट्रैफ़िक नियमों के ख़िलाफ़ मॉडिफाइड कराना और गाड़ी में लगभग 24 इंच यानी 2 फ़ीट चौड़ा टायर लगावाना शामिल हैं. वहीं, मोटे-मोटे अक्षरों में जाति सूचक शब्द लिखे दिखाई दिए. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा भी कई ऐसी चीज़ें थीं, जो ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करती थीं.
चालान करने के बाद मॉडिफाइड थार को पुलिस थाने ले जाया गया. वहां थार के रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि वो 19 साल पुरानी बोलेरो है. बताया गया कि बोलेरा का हरियाणा के ही डबवाली शहर एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उसे कबाड़ी में बेच दिया गया. फिर कबाड़ी से बोलेरो ख़रीदी गई और उसे नई थार के रूप में मॉडिफ़ाइड करा दिया गया. फिलहाल गाड़ी को सीज किया गया है.
ये भी पढ़ें - ये कैसा जुगाड़? बाइक में लगा दिया ऐसा पहिया कि स्टार्ट करने के लिए तीन लोग लगेंगे!
इसे लेकर ट्रैफ़िक पुलिस के DSP सुशील प्रकाश की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जो गाड़ियां या बाइक एजेंसी से आती हैं, वो ट्रैफ़िक नियमों के मानकों के अनुसार बनाए जाते हैं. लेकिन उन्हें मॉडिफ़ाइड करवाना, ट्रैफ़िक नियमों के ख़िलाफ़ है. उन्होंने आगे बताया, 'ऐसी गाड़ियों का चालान हम लोग करते रहेंगे'.
वीडियो: सोशल लिस्ट: ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन पर सरफराज खान और आनंद महिंद्रा हुए थार के बहाने ट्रोल