The Lallantop

'इंडियन स्टेट से लड़ाई' बोलकर घिरे राहुल गांधी, BJP बोली- 'भद्दा सच खुल गया'

जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि कांग्रेस के 'घिनौने सच' को उसी के नेता ने सामने ला दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर "अर्बन नक्सलियों" और "डीप स्टेट" के साथ संबंधों का भी आरोप लगाया.

post-main-image
राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए. (फोटो - पीटीआई)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य' वाले एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया है. 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार की आलोचना की. कहा कि विपक्ष न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), बल्कि 'इंडियन स्टेट' से भी लड़ रहा है. इसी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि कांग्रेस के 'घिनौने सच' को उसी के नेता ने सामने ला दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर "अर्बन नक्सलियों" और "डीप स्टेट" के साथ संबंधों का भी आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कहा क्या था?

15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन हुआ. इसी दौरान राहुल गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा, 

"ये मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम बीजेपी नाम के एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं या आरएसएस नाम के एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप नहीं समझ पाए हैं कि क्या चल रहा है. बीजेपी और आरएसएस ने देश के सभी संस्थान पर कब्जा कर लिया है. अब हम सिर्फ बीजेपी और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं."

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र कर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आगे कहा, 

"आखिरी CWC मीटिंग में मैंने साफ-साफ कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कुछ गलत हुआ है. मैंने साफ कहा कि हम चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं. मैंने साफ कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच अचानक करीब एक करोड़ नए वोटर्स का सामने आना समस्या की बात है."

गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने उस मीटिंग के जरिये चुनाव आयोग को चुनौती दी थी. उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग वोटर्स लिस्ट को पारदर्शी बनाने से इनकार क्यों करेगा?

बीजेपी नेताओं ने क्या जवाब दिया?

राहुल गांधी के इस बयान के सामने आते ही बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि अब और कुछ छिपा नहीं है, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके अपने नेता ने ही सामने ला दिया है. उन्होंने आगे लिखा, 

"मैं राहुल गांधी की तारीफ करता हूं कि उन्होंने साफ तौर पर वो कह दिया, जो देश जानता है - कि वे इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं. ये कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ गहरे संबंध हैं, जो भारत को बदनाम, अपमानित और खारिज करना चाहते हैं."

नड्डा ने लिखा कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी किया या कहा है, वो भारत को तोड़ने और समाज को विभाजित करने जैसा है.

ये भी पढ़ें- अपनी ही पार्टी में अस्तित्व तलाश रहे लालू यादव! एक बार फिर पोस्टर से हटी तस्वीर

इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और पूछा कि फिर वे (कांग्रेस और राहुल गांधी) अपने हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी लेकर क्यों घूमते हैं.

BJP आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी लिखा कि राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ खुली जंग का एलान कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से आया है.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी को जवाब, 'उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की, मेरी लड़ाई...'