The Lallantop

'लालू भी चाहते थे वक्फ पर कड़ा कानून...' पुराना वीडियो शेयर कर जीतनराम मांझी का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi ने एक्स पर Lalu Yadav की पुरानी स्पीच का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि वो Waqf Board के लिए कड़े कानून की वकालत कर रहे हैं. मांझी ने आगे कहा कि कुछ लोग सिर्फ इसलिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि PM Narendra Modi की नेतृत्व वाली सरकार इसे ला रही है.

post-main-image
जीतन राम मांझी ने पुराने वीडियो के बहाने लालू यादव को घेरा है. (इंडिया टुडे)

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है. और इस पर बहस हो रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं. इसमें लालू यादव की RJD भी शामिल है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. और दावा किया है कि RJD सुप्रीमो भी वक्फ को लेकर कड़ा कानून बनाने की वकालत कर चुके हैं. 

जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 

वक़्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह क़ानून नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही हैं. वैसे 2010 में लालू यादव जी ने वक़्फ़ के कड़े क़ानून बनाए जाने की बात कही थी. मेरा INDI गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी के बातों को ध्यान से सुनें और सदन में वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में मतदान करें.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यह  वीडियो 7 मई 2010 का है. इस वीडियो में लालू यादव लोकसभा में अपनी बात रख रहे हैं. वो कहते हैं, 

देखिए बहुत कड़ा कानून बनना चाहिए. सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, उसमें काम करने वाले लोगों ने सब कुछ बेच दिया. प्राइम लैंड. ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन हो. पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गया है. सब लोगों ने लूट लिया है. आगे से... खैर आज तो लाइए, इसको हम लोग पास करते हैं संशोधन आपका. लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी प्रक्रिया बना रहे हैं. 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, लालू यादव जी ने 2010 में संसद में स्वीकार किया था कि वक्फ बोर्ड में जमीन कब्जा करने के नाम पर भारी लूट-पाट चल रही है.

ये भी पढ़ें - वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश, सेंट्रल काउंसिल में दो महिला का होना जरूरी

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश

2 अप्रैल को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा के पटल पर रखा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रिजिजू को विधेयक पेश करने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल राव ने आपत्ति जताई.

वीडियो: संसद में आज: Waqf Board Bill पर हंगामा, Akhilesh Yadav का गुस्सा, वक्फ बिल पेश होने से पहले संसद में क्या हुआ?