The Lallantop

झारखंड के हजारीबाग में बवाल, मंगला जुलूस में गाने को लेकर भिड़े दो गुट, खूब चले ईंट-पत्थर

झारखंड के Hazaribagh में गाने बजाने को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर हाथापाई और पथराव हुआ. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया.

post-main-image
हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान भड़की हिंसा (इंडिया टुडे)

झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में 25 मार्च को रामनवमी (Ram Navami) से पहले आयोजित मंगला जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. ये झड़प कथित तौर पर जुलूस के दौरान गाने बजाने को लेकर हुई. जुलूस निकाल रहे समुदाय की ओर से कुछ गाने बजाए गए जिस पर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई. फिर दोनों ओर से इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई. देखते ही देखते मामला हाथापाई और पथराव में बदल गया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. लाठीचार्ज के अलावा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना हजारीबाग के झंडा चौक की है. लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हजारीबाग के डिप्टी कमिश्नर नैंसी सहाय ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं. सहाय ने बताया, 

जुलूस के दौरान एक समुदाय कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद हाथापाई और पथराव हुआ. मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा, क्योंकि वहां तैनात पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें - झारखंड में चार बच्चों की जलकर मौत, मुआवजे की मांग पर JMM के मंत्री ये बोले

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद संजय सेठ ने घटना को लेकर हेमंत सोरन के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में हिंसा एक आम बात हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, 

सरस्वती पूजा, होली, शिव बारात और रामनवमी के दौरान हिंसा भड़कती है. वे कौन लोग हैं जो शांति भंग करना चाहते हैं? देश के बाकी राज्यों में कहीं भी हिंसा नहीं होती लेकिन झारखंड में होती है क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए डेमोग्राफी और लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावित कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

 इस घटना का मूल कारण किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी जहां सत्ता में नहीं होती है, वहीं ऐसी घटनाएं होती हैं. सरकार इसका संज्ञान लेगी.

लंबे समय से चली आ रही परंपरा के मुताबिक हजारीबाग में होली के बाद रामनवमी तक हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है. इस साल रामनवमी 6 अप्रैल को है. 25 मार्च को निकाले गए जुलूस में अलग-अलग अखाड़ों ने हिस्सा लिया था.

वीडियो: Hazaribagh Violence: रामनवमी जुलूस में हिंसा, पुलिस ने हालात काबू करने के लिए फायर किया