Jharkhand Assembly Election Results Live: इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, झारखंड में INDIA गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. INDIA गठबंधन 50 सीटों पर और NDA 24 सीटों पर आगे है.
Jharkhand Assembly Election Results Live: इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, झारखंड में INDIA गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. INDIA गठबंधन 50 सीटों पर और NDA 24 सीटों पर आगे है.
Gandey Assembly Election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. चुनाव नतीजे को लेकर उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है,
"मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए... 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए."
Seraikella Election Results: सरायकेला सीट से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 35738 वोटों से आगे चल रहे हैं. 'कोल्हान का टाइगर' कहे जाने वाले चंपाई इस बार भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से JMM के गणेश महाली 31098 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Jharkhand Election Results Live: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय में 1685 वोटों से पीछे चल रही हैं. BJP की मुनिया देवी 31714 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
# बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12818 वोटों से आगे चल रहे हैं.
# सोरेन परिवार से सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा से पीछे चल रही हैं. और बसंत सोरेन (JMM) दुमका सीट से आगे चल रहे हैं.
# सुदेश महतो सिल्ली सीट से 7946 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 21782 वोटों के साथ JMM के अमित कुमार आगे चल रहे हैं.
# जयराम महतो बेर्मो सीट से 21508 वोटों से पीछ चल रहे हैं. वो तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) 46368 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं. भाजपा के रविंद्र कुमार पांडेय दूसरे स्थान पर हैं.
# डुमरी सीट पर भी जयराम महतो 2423 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वो दूसरे स्थान पर हैं. JMM की बेबी देवी 29386 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं.
Jharkhand Election Results 2024: चुनाव आयोग से मिल रही जानकारी के अनुसार, झारखंड में INDIA गठबंधन सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे ज्यादा 29 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 26 सीटों पर, कांग्रेस 15 सीटों पर, राजद 5 सीटों पर और CPI(ML) 2 सीटों पर आगे है.
इसके अलावा आजसू पार्टी, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) और नीतीश कुमार की जदयू पार्टी एक-एक सीट पर आगे है. इनके अलावा पंकी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह की बढ़त है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results Live- BJP गठबंधन को रुझानों में प्रचंड बहुमत, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, झारखंड में INDIA गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. INDIA गठबंधन 50 सीटों पर और NDA 30 सीटों पर आगे है.
Jharkhand Results: झारखंड में इस चुनाव के दौरान ‘महतो राजनीति’ की खूब चर्चा हुई. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो को इस जाति का नेता माना जाता है. लेकिन इस चुनाव में एक और नेता ने इसे क्लेम किया. वो नेता थे JKLM पार्टी के प्रमुख ‘टाइगर’ जयराम महतो. हालांकि, चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक दोनों ही नेताओं का हाल बुरा चल रहा है. सुदेश महतो, सिल्ली सीट से 6704 वोटों से पीछे चल रहे हैं. JMM के अमित कुमार आगे चल रहे हैं.
जयराम महतो दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बेर्मो सीट से जयराम 18520 सीटों से पीछे चल रहे हैं. वो तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) आगे चल रहे हैं. वहीं डुमरी सीट पर जयराम 258 वोटों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.
पार्टी के स्तर पर बात करें तो सुदेश महतो की आजसू पार्टी सिर्फ 1 रामगढ़ सीट पर आगे चल रही है. वहीं जयराम महतो की पार्टी भी सिर्फ 1 डुमरी सीट पर ही आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं 'टाइगर' जयराम महतो, जिन्होंने झारखंड में JMM और BJP की परेशानी बढ़ा दी है?
Jharkhand Assembly Election Results Live: झारखंड में चुनाव के नतीजे INDIA खेमे के पक्ष में नजर आ रहे हैं. रुझानों में बहुमत के संकेत के बाद कांग्रेस नेताओं ने बैठक शुरू कर दी है.
# हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से पीछे चल रही हैं.
# सोरेन कैबिनेट के 4 मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और रामेश्वर उरांव भी पीछे चल रहे हैं.
# बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं.
# सोरेन परिवार से सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा में और बसंत सोरेन (JMM) दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं.
Jharkhand Election Results Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA गठबंधन अब पिछड़ती नजर आ रही है. रुझानों में INDIA गठबंधन ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. इस बीच रक्षा राज्य मंत्री और भाजपा सांसद संजय सेठ ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है,
“...झारखंड में 81 सीटें हैं और महाराष्ट्र में 288 सीटें. वहां का दायरा बड़ा है. हमारे पास 81 सीटें हैं, इसलिए यहां दायरा थोड़ा कम है. लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जैसे-जैसे सूरज चढ़ेगा, अंतर बढ़ता जाएगा. झारखंड में जो बदलाव की लहर देखी गई- भ्रष्टाचार, वोट जिहाद, युवाओं के सपनों का टूटना और महिलाओं पर अत्याचार, इन पांच सालों में जो हुआ है, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि महाराष्ट्र में जो सुनामी दिखाई दी, वही झारखंड में भी दोपहर 12 बजे तक देखने को मिलेगी.”
ये भी देखें: Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन से किस बात पर गुस्सा हैं स्टूडेंट्स?
Jharkhand Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान JMM की कमान संभालने वाली कल्पना सोरेन इस बार गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, फिलहाल वो 3910 वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी 12354 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: झारखंड में कड़े मुकाबले के बाद अब मामला एकतरफा होता नजर आ रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, 50 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रही है. वहीं 29 सीटों पर NDA और 2 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों की बढ़त है.
Jharkhand Election Results 2024: चुनाव आयोग ने झारखंड के 81 में से 62 विधानसभा सीटों का रुझान जारी कर दिया है. इसके अनुसार, JMM 20 सीटों पर, BJP 21 सीटों पर, कांग्रेस 10 सीटों पर, राजद 5 सीटों पर और CPI(ML) 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, आजसू पार्टी, JKLM और JDU ने 1 सीट पर बढ़त बनाई है. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Barhait Election Results: झारखंड के मुख्यमंत्री और JMM प्रमुख हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, इस सीट पर पहले राउंड की गिनती समाप्त हो गई है. हेमंत ने यहां 2812 वोटों से अपनी बढ़त बना ली है. दूसरे नंबर पर BJP के गमलियाल हेम्ब्रम हैं.
Election Results Jharkhand: झारखंड में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, 37 सीटों पर INDIA गठबंधन और 40 सीटों पर NDA की बढ़त है.
# राजद उम्मीदवार संजय यादव गोड्डा से आगे चल रहे हैं.
# JMM उम्मीदवार मनोज चंद्रा, सिमरिया सीट से आगे चल रहे हैं.
# निरसा सीट पर BJP की अपर्णा सेनगुप्ता की बढ़त है. वो 4 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. माले के अरुप चटर्जी पीछे हैं.
# मांडू सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश पटेल आगे चल रहे हैं.
# सुदेश महतो की आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट पर आगे चल रही हैं.
# महगामा में बीजेपी के अशोक कुमार आगे चल रहे हैं.
# पौडेयाहाट सीट पर कांग्रेस के प्रदीप यादव की बढ़त है.
# धनबाद सीट पर भाजपा नेता राज सिन्हा ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस के अजय दूबे यहां से पीछे चल रहे हैं.
# बगोदर में भाकपा माले के विनोद सिंह आगे.
# गोमिया सीट पर JLKM की पूजा कुमारी आगे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: 24 साल, चार चुनाव, 13 बार बदले CM...बिहार से निकला झारखंड कैसे बना राजनीति की नई प्रयोगशाला?
Jharkhand Election Results Live: चुनाव आयोग से मिली सूचना के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 15 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. 3 सीटों पर BJP, 2 सीटों पर कांग्रेस, 2 सीटों पर लालू यादव की पार्टी राजद, 2 सीटों पर सुदेश मेहता की आजसू पार्टी, 2 सीटों पर JMM, 2 सीटों पर CPI(ML), 1 सीट पर जयराम महतो की JKLM पार्टी ने बढ़त बनाई है. इसके अलावा 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की बढ़त है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं 'टाइगर' जयराम महतो, जिन्होंने झारखंड में JMM और BJP की परेशानी बढ़ा दी है?
Jharkhand Election Results: झारखंड की बर्मू विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने 173 वोटों से बढ़त बना ली है. टाइगर उपनाम से लोकप्रिय नेता जयराम महतो भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इलेक्शन कमीशन के अनुसार, फिलहाल वो तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. एक राउंड की गिनती के बाद उनको 1562 वोट मिले हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार रविंद्र कुमार पांडेय हैं.
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 75 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के अनुसार, INDIA गठबंधन ने 35 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं NDA ने 40 सीटों पर बढ़त बनाई है.
Jharkhand Assembly Election Result 2024: वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग के आंकड़ें आने लगे हैं. इलेक्शन कमीशन का आंकड़ा सबसे पुख्ता होता है. ECI ने फिलहाल 3 सीटों का डेटा दिया है. इसके अनुसार, 1 सीट पर कांग्रेस, 1 सीट पर JMM और 1 सीट पर CPI(ML) की बढ़त है. बाकी सूत्रों से जुड़े आंकड़ें अगले इवेंट में पढ़ें.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पिछली बार से ज्यादा वोट पड़े थे
Jharkhand Assembly Election Results Live: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती चालू है. अब तक कुल 18 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. 18 में 13 सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने बढ़त बनाई है. वहीं 5 सीटों पर INDIA गठबंधन की बढ़त है.
Jharkhand Election Results Live: वोटों की गिनती को लेकर शुरुआती रुझान आने लगे हैं. BJP उम्मीदवार सीमा मुर्मू जामताड़ा सीट से आगे चल रही हैं.
फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुछ ही देर में पहला रुझान, वायनाड से प्रियंका की किस्मत का फैसला भी आज
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. झारखंड में वोटों की गिनती से पहले ही JMM ने जीत का दावा ठोंक दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इस बीच खबर आई है कि भाजपा के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में जलेबियां छनने लगी हैं.
ये भी पढ़ें: 24 साल, चार चुनाव, 13 बार बदले CM...बिहार से निकला झारखंड कैसे बना राजनीति की नई प्रयोगशाला?
Jharkhand Election Results Live: झारखंड के मुख्यमंत्री और JMM के मुखिया हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला BJP के गमलियाल हेम्ब्रम से है. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर हेमंत सोरेन को 25 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी.
हेमंत सोरने की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) गांडेय सीट से चुनावी मुकाबले में हैं. सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) चुनाव लड़ रहे हैं. चंपाई पहले JMM में थे और सोरेन परिवार के करीबी माने जाते थे. CM पद से हटने के बाद उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर लिया था. उनका मुकाबला JMM नेता गणेश महली से होना है. इसके अलावा, बीजेपी झारखंड इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) का मुकाबला CPI(ML) के राजकुमार यादव से है. मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाबू लाल मरांडी का पॉलिटिकल करियर दांव पर है? BJP ने 'फ्री हैंड' दिया है!
Jharkhand Results: सुबह के आठ बजते ही झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है,
"इस बार फिर हेमंत दोबारा, हेमंत सोरेन की वापसी होगी. झारखंड की महिलाओं, छात्रों और लोगों ने हम पर भरोसा जताया है, और हम भी उन पर भरोसा करते हैं. प्रचार और चुनाव के दिन जो जोश और उत्साह नजर आया, वो साफ दिखाता है कि हम एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Exit Poll- महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बन रही सरकार? क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?